CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK कलरिपयतु में छत्तीसगढ़ को मिला कांस्य
पंचकूला हरियाणा में चल रहे खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में कलरिपयतु में छ ग को मिला कांस्य पदक. अयस्क नगरी दल्लीराजहरा जिला बालोद की कु साधिके दुबे ने यह उपलब्धि हासिल किया।
साधिके दुबे दल्लीराजहरा में लखन कुमार साहू और कमलेश देवांगन के मार्गदर्शन में सुश्री हरबंश कौर से प्रशिक्षण ले रही है।
साधिके की सफलता पर छ ग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण होरा, खेल संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा, अनीस मेमन, अनिल खोबरागड़े, प्रणव शंकर साहू, अब्दुल मोईन, आकाश मौर्य, अमन यादव, विशाल हियाल, श्रीमती प्रभा साहू, श्रीमती नजमा परवीन कुरैशी सहित खेलों से जुड़े अनेक लोगों ने बधाई दी।