CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK अंडर 23 चैंपियन टीम के कप्तान सन्नी ने टीम को फ्रंट से लीड किया
सीएससीएस द्वारा पहली बार अयोजित अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर ने प्लेट कंबाइंड को हराकर चैंपियन टीम बनी. बिलासपुर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर क्षेत्र में हरफनमौला प्रदर्शन किया. टीम को फ्रंट से लीड करने का श्रेय जाता है कप्तान सन्नी पांडेय को जिन्होंने ना केवल अच्छी पारियां खेली बल्कि शानदार कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाए.
कप्तानी और व्यक्तिगत परफॉरमेंस दोनों में खरे उतरे
सन्नी के परफॉरमेंस पर एक नजर डाले तो 5 पारियो में 350 से ज्यादा रन एवं 11 विकेट उनके प्रदर्शन को बयां करते है. 152 रन की नाबाद पारी जो सनी पांडेय ने खेला उससे टीम में जीत के टोन को सेट करने में काफी मददगार रहा. अंडर २३ में सभी डेज मैचेस थे ऐसे में परफॉरमेंस में कंसिस्टेंसी बेहद जरूरी होता है और टीम का लगातार परफॉर्म करना बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण हिस्सा है. टीम ने शुरुआत में कुछ पॉइंट लूज़ किया लेकिन सारे बड़े मुकाबलों में टीम ने कम से कम गलती करते हुए खिताब अपने नाम किया.
टीम से जुड़े अन्य खिलाड़ियों की बात की जाये तो धनंजय नायक, दीपक सिंह बघेल, आल राउंडर मयंक यादव, वासुदेव बरेठ, परिवेश धर, अनुराग आदि ने यादगार पारिया खेली. सन्नी पांडेय का खिलाड़ी और कप्तान के रूप में दोनों भूमिका में जिस तरह का प्रदर्शन देखा गया, इससे आगामी समय में बिलासपुर जिला क्रिकेट संघ उन्हें कई और महत्वपूर्ण मुकाबले में बड़ी जिम्मेदारी दे सकते है.