CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK एनईआई में जारी समर कैम्प का रंगारंग समापन
नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित समर कोचिंग कैंप का समापन आज एनईआई ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अतिथि श्री श्याम सुंदर (एडीआरएम/१), आर.के.अग्रवाल (सीपीओ/एडमिन), एस.डी.पाटीदार (सीपीओ/आई.आर ), अजय यादव (पार्षद एवं एमआईसी मेंबर नगर निगम बिलासपुर) प्रदीप मिश्रा (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष एनईआई ) राहुल गर्ग (कार्यकारी अध्यक्ष एनईआई ) की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे वेस्टर्न डांस (हरी नायडू ग्रुप), कत्थक (बी हर्षिणी), भरतनाट्यम (श्रावणी,लिपिका,ऋषिका, सानवी), कुच्चीपुड़ी (स्तुति रेड्डी,) ने मनमोहक प्रस्तुति दी। अबेकस (जीनियस प्वाइंट) एवं कविता का पाठ ६ वर्षीय सिद्धार्थ शर्मा ने सुना कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया जिसका लुफ्त सभी प्रतिभागियों ने उठाया।
समर कैम्प में बच्चे रूबरू हुए विविध गेम्स और एक्टिविटी से
प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस शिविर में लगभग 15 इवेंट्स का प्रशिक्षण विगत 1 मई से 10 जून (40 दिनों) तक दिया गया. जिसमें फुटबॉल, बास्केटबॉल, मार्शल आर्ट, टेबल टेनिस, शतरंज, वेस्टर्न डांस, भरतनाट्यम, कथक, स्पोकन इंग्लिश, ड्राइंग पेंटिंग, आर्ट & क्राफ्ट, अबेकस, वॉलीबॉल का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षकों की भूमिका में पंकज बोलर, सुबीर माजी, विवेक प्रजापति, राजा गुरुंग, साई, चिरंजीव, रंजन सिंघा, प्रीतम दास, जगजीत परमार, विकास सिंह, दिनेश, घनश्याम, अर्पिता सरकार, नेहा पांडे, रेनू, आरती मिश्रा, श्वेता नायर, रितेश शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
आज के कार्यक्रम का संचालन जी.आर.मोहन ने किया। अंत में एनईआई सचिव जी मधु बाबू ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया एवं एनईआई कमीटी की ओर से सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।