CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK महासमुंद ट्रॉफी का शानदार आगाज, 9 राज्यों से २४५ खिलाड़ियों के मध्य मुकाबला
महासमुंद ऑल इंडिया फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का शानदार आगाज वन विद्यालय महासमुंद में हुआ। जिला प्रशासन , खेल एवं युवा कल्याण तथा महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रेटिंग स्पर्धा में देश के विभिन्न 9 राज्यों से २४५ खिलाड़ियो ने भाग लिया है। 5 साल के तुषार यादव व 81 साल के आर के गुप्ता स्पर्धा के विशेष आकर्षण.
उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक महासमुंद विनोद सेवन लाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर नीलेशकुमार क्षीरसागर , पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सच्चिदानंद आलोक थे ।
अतिथियों ने किया खिलड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई
प्रतियोगिता संचालक एवं राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जिला शतरंज संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कलेक्टर नीलेशकुमार क्षीरसागर ने अपने स्वागत भाषण के दरमियान कहा कि शतरंज भारत की अनुपम देन है इसलिए शतरंज में हमारा वर्चस्व होना चाहिए। हमें अपने इतिहास को संजोकर रखना होगा। हम अपने इतिहास के प्रति सजग नही थे इसलिए शतरंज की पहली लिखित बाजी रूस के द्वारा खेली गई। उन्होंने स्पर्धा में शामिल समस्त खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कहा कि शतरंज एक बौद्धिक एवं रोचक खेल है। जिसे हर उम्र के लोग खेल सकते है। मैं भी छात्र जीवन में शतरंज खेलता था। शतरंज में जितना ज्यादा हम अपने मस्तिष्क का उपयोग करेंगे उतना ही अधिक हमारे मस्तिष्क का विकास होता है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने अध्यक्षीय उदबोधन में शतरंज व राजनीति में समानता को रेखांकित करते हुए कहा कि हर चीज का सही वक्त पर सही ढंग से इस्तेमाल करने का हुनर होना चाहिए।
सभा को वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी सच्चिदानंद आलोक ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन डीगम साहू ने तथा आयोजन सचिव खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने समस्त अतिथियों का आभार माना।
आज के खेल में प्रथम चक्र के मैच में सभी अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी बाजी आसानी से जीत ली। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के शीर्ष वरीयता प्राप्त रेलवे के खिलाड़ी विनोद शर्मा, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी शेख इदु, बिहार के कुमार गौरव के स्पर्धा में भाग लेने से मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है।
स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की सब जूनियर खिलाड़ी राशि वरूणकर व यशद बाम्बेश्वर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के होने से महासमुंद ट्रॉफी का खिताब पर कब्जा जमाना आसान नही होगा। कल खेले जाने वाले मैच में काफी उलटफेर की संभावना होगी।