CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESKवरिष्ठ व्यायाम शिक्षक रज्जाक बेग का हुआ आकस्मिक निधन
वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक मिर्जा रज्जाक बेग जो कि शासकीय उ मा शाला तिफरा बिलासपुर में पदस्थ थे उनका आकस्मिक निधन अभी हो गया है । हॉकी हैंडबॉल योगा व समस्त खेल जगत के लिए बहुत ही बड़ी क्षति है इनका निधन होना. ह्रदय गति के रुकने से श्री बेग की मृत्यु हुई है.
हॉकी से हमेशा नन्हे बच्चो को जोड़ते रहे शहर के वरिष्ठ हॉकी कोच मिर्जा रज्जाक बेग। वर्तमान में गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत श्री बेग साहयक खेल प्रभारी जिला बिलासपुर के पद की जिम्मेदारी को भी निभा रहे थे। श्री बेग कई वर्षो तक जशपुर में भी सेवाएं दे चुके है जहा उत्कृस्ट कार्य करने के लिए सम्मानित है।
हॉकी के अलावा श्री बेग योग के भी सर्टिफाइड एनआईएस ट्रेनर थे। योग रत्न अवार्ड से सम्मानित श्री बेग खेल एवं खिलड़ियों को आगे बढ़ाने में लगातार प्रयासरत थे. श्री बेग का आकस्मिक निधन खेल जगत के लिए बेहद दुखद क्षण है. खेल न्यूज़ श्री बेग को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते है.
कुछ समय पहले हमने श्री बेग का साक्षात्कार प्रकाशित किया था जिसकी लिंक निचे है जिससे आप उनके व्यक्तित्व से रूबरू हो सकते है.
हॉकी से बच्चो का टैलेंट निखारते कोच मिर्जा रज्जाक बेग https://khelnewz.in/1294-2/