CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जवानो ने सिखा बीयू के विद्यार्थियों से योग के गुर
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग के पी जी डिप्लोमा के विद्यार्थियों द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा एसडीआरएफ प्रशिक्षण केन्द्र, परसदा ( भरनी) में 8 से 10 जून तक यह शिविर आयोजित किया गया.
विद्यार्थियों ने कैम्प के जवानो को आसन, प्राणायाम सूर्य नमस्कार,योगनिद्रा तथा अट्टहास के बारे में प्रशिक्षण दिया व योग के माध्यम से शारीरिक मानसिक व्याधियों से बचने के उपाय बताएं।
शिविर के समापन दिवस में प्रशिक्षण केंद्र द्वारा छात्राओं को श्रीफल स्मृति चिन्ह तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक डीआईजी एस. के. ठाकुर , श्रीमती सुरीली ठाकुर , एसआई चन्द्रभान ठाकुर , एएसआई ज्योति मिश्रा, तथा एस॰डी॰आर॰एफ़॰ के जवान दुर्गेश, धीरेंद्र, परमेश्वर, दीपक, व अन्य 50 से अधिक जवानो ने योग प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विद्यार्थियों ने योग के इस कार्यक्रम का श्रेय , कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी , रजिस्ट्रार सुधीर शर्मा व विभागाध्यक्ष गौरव साहू तथा एसडीआरएफ़ केन्द्र के संचालक एस. के ठाकुर को दिया ।
इस कार्यक्रम में योग विज्ञान विभाग की योग अनुदेशक सुश्री मोनिका पाठक एवम विद्यार्थी गण आकांक्षा खेड़कर, संगीता महंत, राखी मनिकपुरी, एम. कात्यायनी, भावना ठाकुर, मनीषा केवट उपस्थित रहा.