CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK खेलो इंडिया के मल्लखंब में छत्तीसगढ़ टीम ने जीता एक और कांस्य
चतुर्थ खेलो इंडिया युथ गेम्स जो की पंचकूला हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित है. राष्ट्रीय मल्लखंब स्पर्धा में बालक वर्ग टीम ने चैंपियनशिप में पुनः 124.50 अंको के साथ उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक जीतने में कामयाब रही.
जीतने वाले छत्तीसगढ़ मल्लखंब के 18 वर्ष के नीचे बॉयज़ खिलाड़ियों में मानू ध्रुव, मोनू नेताम, राकेश कुमार वड़दा, मंगडू पोडियाम, संतोष सोरी, अखिलेश कुमार शामिल है. टीम के साथ कोच -डा.राजकुमार शर्मा, मनोज प्रसाद, मैनेजर पुष्कर दिनकर, महाप्रबंधक प्रेमचंद शुक्ला, बिसन कसेर एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के सहायक संचालक (खेल ) एम.एल. सिहोसे तथा नोडल अधिकारी टी.एन. रेड्डी भी पंचकूला में उपस्थित हैं तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ल, एवं महासचिव डा.राजकुमार शर्मा ने दी है।