CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK गोवा में आयोजित अंडर 17 और 19 की 7- ए साइड फुटबॉल की सीजी टीम घोषित
गोवा में आगामी 15 से 20 जून के बीच अंडर 17 और 19 की 7- ए साइड फुटबॉल की राष्ट्रिय स्पर्धा आयोजित होगी. छत्तीसगढ़ की टीम इस स्पर्धा में हिस्सा ले रही है.
छत्तीसगढ़ ७ ए साइड फुटबॉल के महासचिव और बिलासपुर स्थित श्री राम फुटबॉल अकादमी के संचालक अजीत पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए खिलाड़ी चयनित कर लिया गया है.
टीम में शामिल है ये खिलाड़ी
टीम लाइन अप में अंडर १९ कैटेगरी में दिलेश ( कप्तान ) ,कुलदीप , श्रीनू , तुषार , मनीष , निखिल , एल्विन मसीह , एडविण , शांतनु पोपट , सुजल , शशांक, आशीष, प्रणव ,सुमित ,राज गोपाल , अनुराग , सैनी के नाम शामिल है. वही अंडर १७ में यश पांडेय ( कप्तान ) , अथर्व पांडेय , राकेश, अक्षत , अभिजीत, सोनू , नितिन उराव , स्नेहिल , समीर , गौरव , तिनिष्कार , सुवीरा पटनायक, ज़यीन, अरिन, निखील के नाम शामिल है.
सभी राष्ट्रिय टीम में शामिल खिलाड़ियों को ११ जून को बिलासपुर के मेयर श्रीं रामशरण यादव के हाथो से किट का वितरण किया जाएगा.