CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK बिलासपुर और प्लेट कंबाइंड के बीच फाइनल जीतने के लिए आज देखने को मिलेगी कांटे की टक्कड़
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फाइनल मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में 7 जून से 10 जून तक बिलासपुर बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य खेला जा रहा है ।
बिलासपुर के कप्तान सनी पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ों करते हुऐ 372 रन बनाए थे। जिसके जवाब में प्लेट कंबाइंड ने दुसरे दिन का खेल खत्म होते तक 94 ओवर 4 विकेट खोकर 317 रन बना लिए थे।
धनंजयय नायक ने झटके 5 विकेट
कल प्लेट कंबाइंड ने 317 रन से आगे खेलते हुए 130 रन ही जोड़ पाई और 447 रन बनाकर पुरी टीम आउट हो गईं । तीसरे दिन प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल अनस खान ने 68 रन और पवन महंत ने 42 रनो का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए धनंजय नायक ने शानदार 5 विकेट प्राप्त किए इसके आलावा शेख़ साहिल हुसैन और सनी पांडे ने दो दो विकेट झटके और एक विकेट मयंक यादव ने लिया। प्लेट कंबाइंड ने बिलासपुर से पहली पारी में 75 रनो की बढ़त बना ली।
मयंक ने दूसरी पारी में भी खेला शतकीय पारी
बिलासपुर ने अपनी दुसरी पारी में खेलते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक 53 ओवर में 9 विकेट खोकर 329 रन बना लिए है। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मयंक यादव ने लगातार दुसरी पारी में भी अपना शतक पुरा किया और 141 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 138 रनो की पारी खेली। इसके अलावा रोहित नेतानी ने 50 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। दीपक सिंह बघेल नाबाद 32 रनो पर खेल रहे और उनका साथ धनंजय नायक दे रहे है।
प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन चौहान ने ५ विकेट, पलाश मंडल २ विकेट, और पवन महंत ने दो विकेट प्राप्त किए है। बिलासपुर ने अब तक दुसरी पारी में 254 रनो की बढ़त बना ली है। मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर है जहा बिलासपुर आज प्लेट कंबाइंड को आल आउट करना चाहेगी वही पहली पारी में बढ़त के आधार पर ड्रा की स्थिति में मैच का परिणाम प्लेट कंबाइंड के पक्ष ने जायेगा. बिलासपुर को एग्रेसिव खेल दिखने की जरूरत है जिससे ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया जा सके.
मैच के निर्णायक विकाश भट्ट और नितिन कथवार स्कोरर मनोज तिवारी, ऑब्जर्वर मोहम्मद तसनीम, सेलेक्टर टी साई कुमार गोपाल राव और भावेश चंद्रा है. बिलासपुर के कोच रीतेश शुक्ला और अभुदय सिंह है। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।