CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK नवम्बर में प्रोफेशनल बॉक्सिंग का अंतराष्ट्रीय स्पर्धा रायपुर में संभावित
छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के द्वारा 2008 के बीजिंग ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह के छत्तीसगढ़ आगमन पर होटल ग्रैंड इम्पीरिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गय। इस मौके पर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ महासचिव एवं संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ श्री मनीष श्रीवास्तव ने गुलदस्ता देकर भारत के गौरव विजेंद्र सिंह को सम्मान्नित किया।
विजेंदर सिंह मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात करने के लिए रायपुर पहुंचे हुए थे. विजेंद्र सिंह को सम्मानित करने के लिए छत्तीसगढ़ के खेल संघ के पदाधिकारीयो ने मिलकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल का हम धन्यवाद देते है कि उनके प्रयास से ऐसे ऐसे खिलाड़ी छत्तीसगढ़ आ रहे है। इससे बॉक्सिंग खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई हुआ है, आगामी नवंबर में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्दी ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला देखने को मिलेगा। यह सब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयास से यह सम्भव हो पाया है।
बॉक्सिंग के लिए छत्तीसगढ़ में बेहतर माहौल, विजेंद्र
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव होरा के कार्यों की सराहना करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि छत्तीसग़ढ में बॉक्सिंग के लिए माहौल अनुकूल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मुकाबले के लिए सहमति दे दी है। इस दौरान छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव होरा ने विजेंदर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, मनीष श्रीवास्तव महासचिव छत्तीसगढ़ हॉकी, कैलाश मुरारका, अनिल पुसदकर समेत अन्य खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।