CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHILAI DESK खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गतका में मिला छत्तीसगढ़ को १ रजत एवं १ कांस्य के साथ २ पदक
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत छ्त्तीसगढ़ गतका टीम हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अपने खेल का जलवा बिखेर रही है.
गतका जो की सिक्ख समाज का प्रसिद्ध मार्शल आर्ट है जिसे विधिवत राष्ट्रीय खेल में सम्मिलित किया गया है. 16 राज्यो की टीम गतका में सम्मिलित है, जिनमे लगभग 80 मेडल्स के लिए प्रतिभागी आपस मे भीड़ रहे है. छत्तीसगढ़ से 15 सदस्यीय टीम में राजवीर सिंह छाबड़ा, गुरकीरत सिंह, राम सिंह, कृष्ना सिंह, रणबीर सिंह, अंशदीप सिंघ, किरणजीत कौर, एकमप्रीत, कौर महीप कौर सुखकीरत कौर चरनजीत कौर सहित खेल अधिकारी अमित तिवारी, श्रीमती ओमी तिवारी, भूपेश पांडेय, कोच कमलप्रीत सिंह सम्मिलित है.
गतका के व्यक्तिगत स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी रणवीर सिंह ने सेमीफइनल मुकाबले में गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाया. फाइनल में पंजाब के खिलाड़ी से कड़ी चुनौती में रणवीर को दूसरे स्थान के लिए संतोष करना पड़ा. गतका के टीम इवेंट में गुरकीरत सिंह, अंशदीप सिंघ, और रणवीर सिंह तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे.