CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK कराते एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न
कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ की वार्षिक आम सभा की बैठक रविवार को शहर के इंटरसिटी होटल में संपन्न हुई।इस बैठक में कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा एवं महासचिव अविनाश सेठी सहित संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कराते की वार्षिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई. आगामी दिनों में खिलाड़ियों को कैसे मंच प्रदान किया जाना है इसको लेकर अध्यक्ष सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने रायशुमारी की। इस सामान्य सभा में आगामी दिनों में होने जा रहे आल इंडिया कराते चैंपियनशिप को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.
आगामी राष्ट्रिय स्पर्धा पर विस्तृत चर्चा, शामिल हुए सभी पदाधिकारी
बैठक में 15 जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें 15-16 जुलाई को होने जा रहे ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप जिसमे की बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं को लेकर विस्तृत विमर्श हुआ। बहतराई स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम में 15,16 जुलाई को यह प्रतियोगिता निश्चित है, जिसमें कई राज्यों के अलावा सेना से जुड़े आई.टी.बी. पी., सी. आर.पी. एफ, ,असम राइफल, के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। आमसभा की बैठक के दौरान एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।