CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK महासमुंद ट्रॉफी का आगाज़ 11 जून से
कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर की अगुवाई में आगामी 11 से 15 जून तक वन विद्यालय बीटीआई रोड महासमुंद में ऑल इंडिया फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. खिलाड़ियों के उत्साह ने आयोजन को अभी से भव्यता प्रदान किये है ।
आठ राज्यों से 240 खिलाड़ियों के मध्य होगा मुकाबला
प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद आठ राज्यों से कुल 240 खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है । प्रतियोगिता संचालक एवं राज्य सचिव हेमन्त खुटे तथा आयोजन समिति के खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार महासमुंद में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में 8 राज्यों से 65 अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वही अकेले महासमुंद जिला से 50 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है जो महासमुंद के लिए नया कीर्तिमान है ।
तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कसा कमर
जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले आयोजित होने जा रही ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के विशेष ड्यूटी लगाई गई हैं। बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई है । खिलाड़ियों के बड़ी संख्या में भाग लेने की वजह से महासमुंद ट्रॉफी प्रदेश में सुर्खियां बटोर रही है। इस टूर्नामेंट के संचालन एवं व्यवस्था में सभी लोग अभी से जुटे हुए हैं ।
देश मे पहली बार चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित होने जा रही चेस ओलम्पियाड को लेकर भी एक उत्साहजनक वातावरण निर्मित हो रहा है। महासमुंद ट्रॉफी से निश्चित रूप से जिले व प्रदेश के उन नवोदित खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिनकी ईलो रेटिंग नही है। उल्लेखनीय है कि इस रेटिंग टूर्नामेंट को विश्व शतरंज महासंघ (फीडे)ने विधिवत मान्यता प्रदान की है।