CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHILAI DESK वेदिका सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप आगामी 15 से 23 जुलाई के बीच कायरो इजिप्ट में खेला जायेगा. भारतीय पुरुष एवं महिला टीम इसमें भाग लेंगे. टीम के चयन हेतु ट्रायल हाल ही में पटियाला में संपन्न हुआ.
ट्रायल में भारत के टॉप 72 खिलाड़ी अलग अलग वर्ग में इसका हिस्सा बने. छत्तीसगढ़ के भिलाई से वेदिका ख़ुशी सैबर वर्ग में अपने पुल से 6 में से 5 मैच जीतते हुए नॉक आउट में क्वालीफाई की. क्वार्टर फाइनल, सेमि फाइनल और फाइनल मुकाबलों में क्रमश मणिपुर, और केरल के खिलाड़ियों को पीटते हुए स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही.
मार्च में हुए सीनियर फेंसिंग स्पर्धा में वेदिका कांस्य पदक जीत चुकी है. वर्ल्ड फेंसिंग में जाने से पूर्व दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में 10 से 15 जून को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. वेदिका इससे पूर्व कई अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.
वेदिका के बेहतरीन परफॉरमेंस और उपलब्धि पर डॉक्टर एस भारती दसन अध्यक्ष राज्य फेंसिंग संघ, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, महासचिव प्रदेश फेंसिंग संघ प्रिंस भाटिया, भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश फेंसिंग के महासचिव बशीर अहमद खान एवं सामंथा पदाधिकारियों ने बधाई दिए.