CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHILAI DESK छत्तीसगढ़ की बॉयज हैंडबॉल टीम कल खेलो इंडिया में हिस्सा लेने रवाना होंगे
चौथी खेलो इंडिया गेम्स जो की ४ से १३ जून तक आयोजित है, इसमें हैंडबॉल के स्पर्धा ९ से १३ जून के बीच खेले जायेंगे. छत्तीसगढ़ से १६ सदस्यों की बॉयज टीम इस स्पर्धा में हिस्सा लेंगे.
छत्तीसगढ़ खेल एवं कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को इन आयोजन में बेहतर कोआर्डिनेशन से परफॉर्म करने हेतु 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर भिलाई सेक्टर 4 में 30 मई से 5 जून तक आयोजित हुआ.
खेलो इंडिया में शामिल सभी खिलाड़ी जो शिविर का हिस्सा बने उन्हें राज्य शासन की ओर से दैनिक भत्ता और पंचकूला आने जाने हेतु वातानुकूलित यात्रा की सुविधा दिया गया है. शिविर में राज्य हैंडबॉल संघ के एनआईएस कोच कुणाल और पूर्व राष्ट्रिय खिलाड़ी राजेश सरकार ने सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया.
टीम में शामिल है ये खिलाड़ी
टीम कल हरयाणा के लिए रवाना होंगे. शामिल खिलाड़ियों में हर्ष, राजेश, समीर, कार्तिक कुमार, अमन, गौरव यादव, यश वर्मा, एम् रवि, प्रणव, प्रियांशु, आदित्य साहू, आदित्य चंद्राकर, उदय मंडल, विवेक लोधी, ओमकार साहू, प्रेम कुमार साहू, प्रशिक्षक कुणाल, एवं मैनेजर राजेश सरकार शामिल है.
छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के महासचिव समीर खान, चेयरमैन विनोद चंद्राकर, अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंघानिया, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान सहित प्रदेश हैंडबॉल के सभी पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दिए.