CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK प्रदेश भारत्तोलन संघ की वार्षिक बैठक में सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित
छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ, रायपुर की वार्षिक बैठक आज भिलाई में संपन्न हुआ. सुबह 11:00 बजे से शुरू हुए वार्षिक आम सभा कज बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 2026 तक किया गया.
सभी जिलों से पदाधिकारी आज की बैठक में उपस्थित थे. सभी 24 पदों पर 1 – 1 ही नामांकन मिलने से प्रत्येक पद पर नियुक्ति निर्विरोध रहा. विजय बघेल छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष चयनित बाकी अन्य पदों की सूचि संग्लग्न है. चुनाव प्रक्रिया के पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय भारोत्तोलन संघ से श्री चितरंजन स्वैन, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ से पर्यवेक्षक बशीर अहमद खान एवं खेल और युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से पर्यवेक्षक हर गुलशन सिंह विशेष रूप से उपस्थिति थे. चुनाव का संचालन एवं चुनाव अधिकारी सुभास सत्पत्ती थे.
बैठक में संघ द्वारा सर्वसम्मति से कई कार्य सूची पारित किया गया. जिनमे वार्षिक प्रतिवेदन, आय और व्यय का ब्यौरा आदि कई महत्वपूर्ण मसौदे को बैठक में चर्चा के साथ पारित किया गया. आगामी खेल कलेण्डर हेतु सब जूनियर राज्य स्तरीय स्पर्धा अक्टूबर में दंतेवाड़ा में, जूनियर बॉयज और गर्ल्स की राज्य स्तरीय स्पर्धा गरियाबंद नवंबर में, सीनियर महिला एवं पुरुष राज्य स्तरीय स्पर्धा दुर्ग में होने का अनुमोदन किया गया. यह प्रतियोगिता जनवरी में होगा. उक्त सभी जानकारी संघ के सचिव डॉ राजेश जंघेल द्वारा दिया गया.