CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK भिलाई को हराते हुए प्लेट कंबाइंड ने पक्का किया फाइनल में स्थान
सीएससीएस द्वारा आयोजित अंडर २३ एलीट ग्रुप टूर्नामेंट के सेमीफइनल मुकाबले में भिलाई और प्लेट कंबाइंड के बीच भिड़ंत हुआ. तीन दिवसीय मैच में भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. यह मुकाबला दिल्ली राजहरा के मैदान पर खेला गया.
भिलाई ने पहली पारी में ७६ ओवर में २७९ रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बबल्लेबाज़ी करने उतरी प्लेट कंबाइंड की टीम ने ६ विकेट के नुक्सान पर ४३३ रन का स्कोर खड़ा किया. प्लेट कंबाइंड के बल्लेबाज़ सुधांसु तिवारी ने १५० रन और अब्दुल अनस खान ने ५१ रन की पारी खेला.
भिलाई की और से बोलिंग करते हुए आकाश सिंह, सजल चंद्राकर, कार्तिक नायडू, मनीष कुमार और अंकित जैस्वाल ने १- १ विकेट हासिल किया. पहली पारी में बढ़त के आधार पर प्लेट कंबाइंड फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. ज्ञात हो आज के दूसरे सेमीफइनल में बिलासपुर ने रायपुर की पीटते हुए पहले ही फाइनल में अपना स्थान पका कर लिया है. दोनों विजेता टीम के बीच फाइनल की भिड़ंत ७ से १० जून के बीच रायपुर में खेला जायेगा