CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK विश्व पर्यावरण दिवस पर खेलगाँव के खिलाड़ियों ने किया पौधारोपण
रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर खेलगाँव नवागॉंव में ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पर छाया विधायक कोटा व सेवानिवृत्त डीएसपी विभोर सिंह एंव सभी खिलाड़ियों द्वारा खेलमैदान पर पौधरोपण किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति आज भी सभी खिलाड़ियों के प्रयास से खेल मैदान के चारो तरफ खाली जगह पर छायादार व फलदार पौधा, जैसे जामुन,इमली, कदम, आम, आंवला आदि पौधा लगाया गया.
पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया और ये ट्री गार्ड सिनियर खिलाड़ी जो वर्तमान में सरकारी संस्थाओं में कार्यरत है उनके द्वारा दिया गया. जिसमे गोविन्दा जायसवाल (छ. ग.पुलिस), गोपाल सिंह श्याम (शिक्षक), किशन सिदार (शिक्षक), अमर श्याम (शिक्षक) ओमकार जायसवाल (क्रीड़ा धिकारी), अजय श्याम (छ .ग. सशत्रबल), संजय मरावी (छ. ग. सश.बल), डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल (स्वास्थ विभाग), रमेश श्याम (छ. ग.सश. बल) धर्मेंद्र कैवर्त (सेवानिवृत्त इंडियन आर्मी), राजेन्द्र कैवर्त (जेल प्रहरी), प्रकाश जायसवाल (जेल प्रहरी), सिनियर खिलाड़ियों द्वारा दिया गया है.
पौधरोपण में इनका रहा विशेष सहयोग
पौधरोपण कार्यक्रम में बालिका खिलाड़ी में रंभा जायसवाल, मानशी श्याम, ऋतु श्याम, राजेश्वरी श्याम, काजल श्याम, सीता भानु, रंभा श्याम, निकिता श्याम थी बालक खिलाड़ी में -विकास जायसवाल, दिनेश साहू, प्रकाश पोर्ते, ज्ञानी कैवर्त, रवीश साहू, राजा श्याम, समीर श्याम, कृष श्याम, दिपक साहू,टिल्लू श्याम आदि थे पौधरोपण कार्यक्रम में विशेष सहयोग छाया विधायक कोटा विभोर सिंह, खेलमैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम , गोपाल श्याम (शिक्षक), संतोष श्याम, अघनु श्याम, नरेंद्र जायसवाल, गोकुल जायसवाल,प्रकाश साहू, राजकुमार निर्मलकर, जनपद जायसवाल आदि लोग का सहयोग रहा