CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो का हुआ भव्य आगाज़
व्यापर विहार स्थित त्रिवेणी भवन में आयोजित पहली राज्य स्तरीय महिला सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग ताइक्वांडो स्पर्धा का आयोजन हो रहा है. 13 जिलों से लगभग 300 महिला खिलाड़ी आयोजन का हिस्सा है. कल आयोजन का औपचारिक उद्घाटन हुआ.
डॉक्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी की सम कुलपति डॉ जयंती मित्रा आयोजन की मुख्य अतिथि थी. डॉ मित्रा ने कहा की ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने के लिए और एक्सपोज़र मिलता है इससे आगामी समय में इस खेल में राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदेश का नाम रौशन कर पाएंगे. डॉ मित्रा ने आगे जोड़ते हुए कहा की अब महिलाये घर की चारदीवारियों से बहार निकलकर परफॉर्म कर रही है, यह प्रगितिशील समाज का घोतक है. डॉ मित्र ने सभी खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया.
उद्घाटन अवसर पर श्रीमती स्नेहिल साहू, श्रीमती सुभद्रा जोगलेकर, सीएसपी मंजुलता केरकट्टा, शंकर यादव, शिक्षा विभाग से सहयक संचालक घनश्याम गर्ग, रज्जाक बेग एवं बड़ी संख्या में कोच व खिलाड़ी मौजूद थे. आयोजन का समापन और पुरुष्कार वितरण आज होगा. उक्त सभी जानकारी प्रदेश ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने दिया.