CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL
KHELNEWZ BILASPUR DESK एसईसीआर स्पोर्ट्स कोटा में प्रोविशनल चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी
साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे द्वारा स्पोर्ट्स कोटा में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था. प्रोविशनल तौर पर १६ खिलाड़ियों की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया है. सभी खिलाड़ी आगामी औपचारिकताओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद भारतीय रेलवे के बिलासपुर डिवीज़न की हिस्सा बनेंगे.
विभिन्न खेलो से सम्बंधित खेल के खिलाड़ी सूची में शामिल है. सभी खिलाड़ियों का ट्रायल बिलासपुर में २३ से २७ मई के बीच ट्रायल आयोजित की गयी थी. कुल १८ पद के लिए भर्ती होनी थी जिनमे तीरंदाज़ी में केवल २ खिलाड़ी शामिल हुई उनमे से जो रिजल्ट एक्सपेक्टेड था उस अनुरूप प्रदर्शन न पाए जाने से यह दोनों कंपाउंड और रिकर्व का पद रिक्त रह गया. सभी चयनित खिलाड़ी आगामी औपचारिकता के बाद ही परमानेंट होंगे.