CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ कलरिपयतु खेल से 10 खिलाड़ी खेलो इंडिया गेम्स में चयनित
खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित चौथी खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 13 जून तक पंचकूला, हरियाणा में आयोजित हो रहा है। जिसमे कलरिपयतु खेल 10 से 12 जून के मध्य खेला जायेगा।
सूची में शामिल है ये खिलाड़ी
उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से कलरिपयतु खेल से 10 खिलाड़ी (6 बालिका एवं 4 बालक) प्रिया सिंह भदौरिया, मिशा, ब्रिज किशोर ( सभी कोरबा), उषा चौधरी, प्रियांशू, साधिके दुबे (सभी बालोद), कनिष्का श्रीवास रायपुर, मनीष साहू दुर्ग, सुमित राजपूत बिलासपुर एवं यशवंत पाण्डेय बस्तर का चयन हुआ है तथा कमलेश देवांगन कोच, टी. लिंगराज रेड्डी एवं सुश्री हरबंश कौर मैनेजर की भूमिका निभाएंगे।
सभी खिलाड़ियों हेतु प्री नेशनल कोचिंग कैम्प संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर हॉल, देवेंद्र नगर रायपुर में 1 से 7 जून तक आयोजित है। छत्तीसगढ़ कलरिपयतु टीम 7 जून की शाम पंचकूला हरियाणा हेतु रवाना होगी।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन उमेश पटेल, प्रथम नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ नंद कुमार साय, छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने सभी खिलाड़ियों एवं संघ के पदाधिकारियों से सौजन्य भेट कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया. इस अवसर पर संघ से कमलेश देवांगन, अनीस मेमन, अमन यादव, राजेश्वर श्रीवास, विशाल हियाल, वैभव साय एवं उधम बघेल उपस्थित थे।