CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK नेशनल क्रिकेट अकादमी के इमर्जिंग कैम्प में शामिल है ये खिलाड़ी
बीसीसीआई द्वारा ११ जुलाई से नेशनल इमर्जिंग कैंप का आयोजन किया जाना है. कैम्प के लिए छत्तीसगढ़ से तीन खिलाड़ियों का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए किया गया है.
सीएससीएस के तीन आल राउंडर एनसीए का होस्सा ब्बन्दगी जहां उन्हें काफी कुछ सिखने और अपने गेम को एक्स्प्लोर करने का मौका मिलेगा. चयनित हुए खिलाड़ियों में रायपुर के आयुष सिंह ठाकुर, दुर्ग के विजय यादव और बिलासपुर के मयंक यादव शामिल है.
तीनो खिलाड़ी में मयंक टीम बी का हिस्सा होंगे और बैंगलोर कैम्प में शामिल होंगे. वही आयुष और विजय टीम सी में रहेंगे एवं अनंतपुर कैम्प में रिपोर्टिंग करेंगे. ज्ञात हो कि तीनो चयनित खिलाड़ी सीएससीएस के टीम से खेलते कई महत्वपूर्ण पारिया खेल चुके है एवं उनके एनसीए कैम्प का हिस्सा बनने से इनके खेल में और निखार आएगा