CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK सेंट ज़ेवियर बिलासपुर परिवार ने जीएस पटनायक के भारतीय एथेलेटिक्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर स्वागत एवं सम्मान किया
भारतीय एथेलेटिक्स फेडरेशन द्वारा बिते 28 मई को जीएस पटनायक को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. श्री पटनायक ओडिशा एथेलेटिक्स फेडरेशन के वर्तमान अध्यक्ष है. सेंट ज़ेवियर बिलासपुर परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर आयोजित कार्यक्रम में बधाई देते हुए शुभकामनाये दिए.
ज्ञात हो की जीएस पटनायक सेंट ज़ेवियर चेन्स ऑफ़ स्कूल के अध्यक्ष और एमडी है. सम्मान समारोह का यह कार्यक्रम व्यापर विहार स्थित सेंट ज़ेवियर स्कुल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत स्कुल की प्राचार्या के उद्बोधन से शुरू हुआ.
श्री पटनायक ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की जिम्मेदारियां पहले की अपेक्षा बढ़ गयी है. आपने आगे जोड़ते हुए कहा की प्रतिभावान खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिले यह कोशिश रहेगा. माइक्रो लेवल पर काम को करने पर जोर देते हुए श्री पटनायक ने कहा की स्कुल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत खिलाड़ी लाभान्वित हो यह प्रयास रहेगा.
सेंट ज़ेवियर परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दिया जिनमे ए. सामंत राय, साहयक निदेशक मुकेश सराफ, सीईओ जीतेन्द्र सिंह हुंदल आदि समस्त स्कुल स्टाफ उपस्थित थे. इस अवसर पर विशेष रूप से एथेलेटिक्स संघ के वर्किंग सेक्रेटरी अमरनाथ सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी एथेलेटिक्स संघ अरुण पाल, एमिटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अरुण पटनायक, जी प्रभाकर पटनायक आदि कई अतिथि उपस्थित थे.