CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जीडीसी कॉलेज में जारी तीरंदाज़ी एवं क्रिकेट के ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ समापन
शहर के शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय के क्रिकेट एवं तीरंदाजी के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आज हुआ समापन. आज के समापन समारोह में आमंत्रित अतिथियों ने शिविर में शामिल खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई किया.
विशेष तौर पर आमंत्रित सदस्यों में मोटिवेशनल स्पीकर एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती सेक्रो राव जो यूरोपियन वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडलिस्ट साथ ही एशियन सिल्वर मेडलिस्ट भी है. आपने 11 बार इंडियन टीम को रीप्रजेंट कर चुकी है। इसके अलावा टी प्रकाश राव भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे है इन्हे बास्केट बाल तथा वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल मिला। दोनों ही खिलाड़ियों ने खेल में ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन को जरूरी बताया है साथ ही लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों में जूनून होने के बात पर अतिथियों ने जोड़ दिया.
आज के कार्यक्रम में प्राचार्य ज्योति रानी सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं छात्राओं को सम्बोधित किया। खिलाड़ी छात्रों द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ,क्रीडा समिति के सदस्य डा़ँ गीता सिंह डा़ँ रजनी सिग डा़ँ सुसन उदय , डा़ँ सत्यभामा अवस्थी, उर्मिला विश्वकर्मा, मंजुला विश्वास, पूर्णिमा पिल्ले कोच जगदीश यादव, सुश्री नीलिमा यादव, श्रीमती बसंती राठौर, आदि सभी उपस्थित थे। यह जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर शारदा कश्यप के द्वारा दी गई।