CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTSNEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR/RAJNANDGAON DESK खेलो इंडिया युथ गेम्स के लिए राज्य की वेट लिफ्टिंग टीम रवाना
4 जून से 14 जून तक पंचकुला हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश की वेटलिफ्टिंग टीम आज रवाना हुई। बॉयज और गर्ल्स दोनों कैटेगरी में खिलाड़ी अलग अलग वेट कैटेगरी में हिस्सा लेंगे.
वेटलिफ्टिंग टीम के बालक वर्ग में विकास लहरे, रायपुर, राजा भारती, रायपुर, नवजोत सिंह, बिलासपुर. वही बालिका वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव, राजनांदगांव, एकता बंजारे, राजनांदगांव, रिमझिम मेंगी, राजनांदगांव. कुल 6 खिलाड़ी एवं टीम कोच अजय दीप सारंग रायपुर एवं टीम मैनेजर अजय लोहार राजनांदगांव से शामिल है।
महिला वर्ग में राजनांदगाव के खिलाड़ियों का दबदबा
महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही तीनो खिलाड़ी राजनांदगाव से है. राजनांदगांव जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि जय भवानी व्यायाम शाला में एन.आई.एस कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन में अभ्यासरत् महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव ४९ किलोग्राम वजन समूह में, एकता बंजारे 71 किलो व 81+ किलोग्राम वजन समूह में रिमझिम मैगी चुनौती पेश करेंगी। यह खिलाड़ी पिछले दिनों भुनेश्वर (उड़ीसा) में जुनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने पर किया गया है
छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ से डॉ राजेश जंघेल सचिव एवं समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दिए। राजनांदगाव जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक अजय श्रीवास्तव, डोमन महोबिया, अध्यक्ष अमित आजमानी, सचिव अशोक श्रीवास, कोषाध्यक्ष बसंत मैगी, उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, मनोज यादव, चोवाराम सोनकर, आकाश सोनी, सहसचिव, तामेश्वर बंजारे, नाहिद अख्तर, रितेश घरड़े, नारायण लोहार, जय भवानी व्यायाम शाला के सचिव शेख वसीम, सह सचिव नीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष विवेक रंजन सोनी, प्रशिक्षक एन.आई.एस कोच अजय लोहार भारोत्तोलन संघ सदस्य दाऊद खान, रवि गुप्ता, गणेश साहू, नोमेन्द्र यादव, अजय कुलदीप, रामा यादव, जग्गु ठाकुर, नीतिन शर्मा, गौकरण सोनकर, प्रेम प्रकाश सिन्हा, सचिन महोबिया, श्रीमती सरला साहू, कुमारी कोमल गुप्ता, कु. सोनाली यदु आदि सदस्यों ने भी बधाई दी है ।