CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ NARAYANPUR DESK खेलो इंडिया में भाग लेने छत्तीसगढ़ मलखम्ब के खिलाड़ी आज हो रहे रवाना, छत्तीसगढ़ से 12 खिलाड़ी दिखाएंगे अपने खेल का जलवा
चौथी खेलो इंडिया यूथ गेम्स जो कि 4 जून 2022 से लेकर 13 जून 2022 तक हरियाणा राज्य के पंचकूला शहर में होने जा रहा है. जिसमें 25 खेलो में 8000 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे. मल्लखंब खेल की प्रतियोगिता 8 से 13 जून को होना है.
मलखम्ब को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया गया है. राज्य से 17 सदस्यों की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिनमे 12 खिलाड़ी और 5 ऑफिसियल शामिल है. ज्ञात हो की शामिल खिलाड़ियों में 10 खिलाड़ी जिला नारायणपुर से है एवं 2 पामगढ़ के मलखम्ब प्रशिक्षण संसथान से सम्बंधित है.
छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह शुक्ल, डॉ राजकुमार शर्मा के साथ में अबुझमाड़ मल्लखंब अकादमी से मुख्य कोच मनोज प्रसाद व सहायक कोच पुष्कर दिनकर, परमानंद नाग, रविशंकर कोवाची, बृज लाल नूरेटी व हिमांशी नेताम के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 3 जून को पंचकूला हरियाणा के लिए रवाना हो रहे हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अकादमी के खिलाड़ी- मानू ध्रुव, मोनू नेताम, मंगडू पोडियाम, राकेश कुमार वरदा, संतोष सोरी, अखिलेश दिनकर, सरिता पोयाम, संताय पोटाई, मोनिका पोटाई, जयंती कचलाम, डिंपी सिंह और दुर्गेश्वरी कुमेटी है।
इस अवसर पर जिला नारायणपुर के कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, 16वी सेनानी छगसबल के अधिकारी जितेन्द्र शुक्ला, रक्षित निरक्षित केंद्र अधिकारी दीपक साव, आदिवासी विकास अधिकारी संजय चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी जी आर मंडावी, खेल अधिकारी अशोक उसेंडी, अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के अध्यक्ष आकाश जैन, जिला नारायणपुर मल्लखंब संघ के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुग्गा आदि द्वारा जीत की बधाई देते हुए मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन करने की प्रेरणा दिए।