CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK खेलो इंडिया युथ गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ की टीम ६ जून को होंगे रवाना
भारत सरकार के खेल मंत्रालय एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा पंचकूला हरियाणा में आयोजित चौथी खेलो इंडिया यूथ गेम 3 से 13 जून के बीच सुनिश्चित है. खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत जूडो खेल का आयोजन रेड बिसहोप हाल पंचकूला हरियाणा में 9 से 12 जून तक आयोजित किया जा रहा है.
प्रदेश के विभिन्न जिलों से 11 बालक बालिका जूडो खिलाड़ी दो प्रशिक्षक एवं दो प्रबंधकों का चयन किया गया है। प्रदेश की बालिका टीम में नंदिनी सिंह अंडर ६५ किलो दुर्ग, ललिता साहू अंडर ४४ किलो, बिलासपुर, श्रद्धा गोस्वामी अंडर 57 किलो बिलासपुर, दीपिका साहू अंडर 40 किलो दुर्ग , हर्षिता प्रसाद अंडर 48 किलो दुर्ग एवं तेजस्विनी राठौर 63 किलो से अधिक वजन कैटेगरी में बलौदा बाजार भाटापारा से चयनित है. इनकी प्रशिक्षक सुश्री किरण शर्मा ब्लैक बेल्ट शानदान एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी तथा प्रबंधक राजकुमार जयसवाल ब्लैक बेल्ट बिलासपुर होंगे।
बालक वर्ग में हर्ष दुबे अंडर 66 किलो दुर्ग, बृजराज सिंह अंडर 73 किलो दुर्ग, उनेश कुडियम अंडर 60 किलो बीजापुर, हर्ष सिंह 81 किलो रायगढ़ एवं निरंजन कुमार 81 किलो रायगढ़ का चयन किया गया है. इनके प्रशिक्षक विजय नाथ ब्लैक बेल्ट शान दान एवं एनआईएस प्रशिक्षक तथा प्रबंधक दिवेश रावत ब्लैक बेल्ट होंगे।
चयनित खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर
उक्त सभी चयनित खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर खेल विभाग दुर्ग के सहायक संचालक श्री विलियम लकरा के निर्देशन में अनलिमिटेड जूडो एकादमी, हाउसिंग बोर्ड भिलाई जिला दुर्ग में आयोजित किया गया है.
अकादमी में चयनित प्रशिक्षकों के अतिरिक्त पी किशोर ब्लैक बेल्ट शान दान, शेख शरीफ शान दान, सुश्री श्वेता यादव नाग ब्लैक बेल्ट नी दान द्वारा भी विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी महासचिव एसआर सोनी तथा खेलो इंडिया के नोडल अधिकारी श्री सीहोसे संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा भी समय-समय पर खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन किया जा रहा है।
खेलो इंडिया यूथ गेम आयोजन समिति ने प्रदेश के तीन वरिष्ठ जूडोकाओ अंतर्राष्ट्रीय रेफ्री अरुण द्विवेदी, शेख शरीफ एवं पी किशोर को भी तकनीकी अधिकारी के रूप में आमंत्रित किया है। प्रदेश की जूडो टीम खेलो इंडिया यूथ गेम में भाग लेने के लिए 6 जून को दुर्ग से रवाना होगी।