CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट स्पर्धा में बिलासपुर ने तय किया सेमी फाइनल का सफर
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर ने अपना तीसरा मैच कल्याण कॉलेज में राजनांदगांव के मध्य आखरी दिन का खेला गया.
कल राजनांदगांव ने बिना विकेट खोए 7 ओवर 24 रन बना लिए थे। आज राजनांदगांव ने आगे खेलते हुए 64 ओवर में 7 विकेट खोकर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुऐ देवराज साहू ने 64 रन हर्ष साहू ४५ और यशवंत साहू ने 37 रनो का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओम वैष्णव 3 विकेट, वासुदेव बरेठ २ और परिवेश धर एवं शेख साहिल हुसैन ने एक एक विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ने 277 रनो का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 33 ओवर में 6 विकेट खोकर 96 रन ही बना पाई। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुराग मिश्रा ने 25 रन मयंक यादव ने 11 रन शेख साहिल हुसैन ने 12 रन और सनी पांडे ने 10 रनों का योगदान दिया।
एरिन द्विवेदी ने झटके पांच विकेट
राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए और एरिन द्विवेदी ने पांच विकेट प्राप्त किए। राजनांदगांव ने बिलासपुर को पहली पारी की बढ़त के आधार पर शिकस्त दी। इसके बावजूद बिलासपुर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही और अंत में बिलासपुर के तीनों मैच मिलाकर कुल 9 अंक प्राप्त हुए वही राजनांदगांव को कुल 5 अंक ही थे. ग्रुप बी में बीसीए सबसे अधिक 13 अंक हासिल कर पहले स्थान पर है।
बिलासपुर अपना सेमीफाइनल मैच 3 जून को रायपुर के मध्य कांकेर स्टेडियम मैं खेलने उतरेगी। आज के मैच के निर्णायक थे राणा प्रताप सिंह और अनिल सिंह, स्कोरर के रूप में थे संतोष कुमार ठाकुर, ऑब्जर्वर थे मोहम्मद तसलीम, एवं बिलासपुर के कोच अभयकांत सिंह रहे।