CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK आल इंडिया चेस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
महासमुंद जिला कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर की विशेष पहल से महासमुंद में आयोजित होने जा रही ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 15 जून तक जिला मुख्यालय के वन विद्यालय में किया जा रहा है ।
जिला प्रशासन, खेल युवा कल्याण विभाग तथा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा में अब तक 6 राज्यों से 95 खिलाड़ियों ने पंजीयन करा लिया है। स्पर्धा में भाग लेने हेतु 750 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है तथा प्रवेश की अंतिम तिथि 1 जून व 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ 4 जून निर्धारित की गई है। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी ।
अभी तक जिन राज्यों से खिलाडियों की एंट्री आई है उसमें छत्तीसगढ़ के अलावा,बिहार ,झारखंड, महाराष्ट्र ओडिशा व उत्तरप्रदेश शामिल है। उक्त स्पर्धा ओपन है इसलिए किसी भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है। स्पर्धा में कुल ₹150000 की नगद राशि बतौर ईनाम रखी गई है जिसे विविध कैटेगरी में वितरित की जायेगी।
प्रतियोगिता संबंधी जानकारी ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा अपने वेबसाइट पर महासमुंद ट्रॉफी ऑल इंडिया फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट के नाम से प्रास्पेक्टस अपलोड कर दिया गया है। महासमुंद जिले के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया संबंधी किसी तरह की जानकारी या मार्गदर्शन लेना चाहें तो प्रतियोगिता संचालक हेमन्त खुटे व खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे से फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समय सीमा की बैठक में विभागों को सौपें गए दायित्व
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर क्षीरसागर ने विभिन्न विभागों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है जिसमें वन विभाग को आयोजन स्थल, सभागार, हॉल, आवास हेतु भवन, नया जिम हॉल एवं रूम, रेस्ट हाउस, फर्नीचर, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने एस डी ओ को कहा गया।
आदिवासी विकास विभाग में आवास हेतु छात्रावास, पुलिस विभाग को आयोजन स्थल एवं महिला/पुरुष आवास में रात्रि विश्राम हेतु आरक्षक की ड्यूटी, शिक्षा विभाग को आवास हेतु स्कूल एवं छात्रावास एवं खेल शिक्षकों की ड्यूटी लगाने कहां गया, पीएचई विभाग को पानी की व्यवस्था, नगर पालिका परिषद को पानी टैंकर, नियमित साफ सफाई हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी, स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एंबुलेंस सेवा सहित पर्याय मेडिसिन रखने कहां गया.
परिवहन विभाग को आयोजन स्थल से आवास हेतु वाहन व्यवस्था. सीएसईबी को विद्युत व्यवस्था. समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विशेष आवास एवं भोजन की व्यवस्था. अधिक से अधिक खिलाड़ी शामिल हों सकें इसके लिए जनसंपर्क विभाग को प्रचार प्रसार करने कहां गया. एसडीएम महासमुंद को आयोजन स्थल में आवश्यक तैयारियां के लिए समन्वय करने, पीडब्ल्यूडी को रेस्ट हाउस आरक्षित करने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं, इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग, जनपद पंचायत, एवं नेहरू युवा केन्द्र को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, खेल अधिकारी के साथ सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।