CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ KORBA DESK नेशनल पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बनी सर्वश्रेष्ठ टीम
हावड़ा में आयोजित 22 से 27 मई तक नेशनल पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 57 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ओवरआल परफॉरमेंस के आधार पर छत्तीसगढ़ को बेस्ट टीम के ताज से नवाज़ा गया ।
नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सब जूनियर ,जूनियर ,सीनियर एवं मास्टर 1-2 ( महिला एवं पुरुष ) में आयोजित किया गया. स्पर्धा अलग अलग वजन वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर के अपने-अपने राज्यों का मान सम्मान बढ़ाया. छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव उदल कुमार ववाल्मीकि एवं कोरबा जिम एसोसिएशन एवं पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव मधुर साहू , कोरबा संयुक्त सचिव दीपक सिदार, कोसाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम आयोजन की सराहना किया ।
कोरबा पावर लिफ़्टिंग सचिव मधुर साहू ने जानकारी देते हुए बताया की सबजूनीयर में 53 कि.ग्रा. में विकास महांता 1 ब्रोंज और 1 सिल्वर, रमेश साहू 105कि.ग्रा. में सिल्वर , धरमजीत 53कि.ग्रा. गोल्ड, जूनीयर कैटिगिरी में अश्वनी कंवर 66 कि.ग्रा. में ब्रोंज ,सिनीयर में अमित गुप्ता 53 वेट कैटेगिरी में 1 गोल्ड 1 ब्रोंज, संजय कंवर सिल्वर मेडल ,कमलेश गोल्ड मेडल जतिन खूँटें गोल्ड एवं सिल्वर, सुरेश कुमार अनंत 2 गोल्ड , रामबहादुर सोनी 1 सिल्वर ,दीपक पटेल 1 सिल्वर,1 गोल्ड ,कीर्ति बंजरे 1 गोल्ड हासिल करके कोरबा ज़िला का नाम रोशन किया.
सचिव मधुर साहू कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल उप सचिव दीपक सिदार ने टीम को बधायी एवं शुभकामनाएँ दी ।