CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खिलाड़ियों का प्रवेश प्रारंभ
स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण अकादमी में “खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत हॉकी की बालक-बालिका आवासीय अकादमी 1 जून से प्रारंभ हो रही है। हॉकी खेल के अण्डर- 14 एवं 17 आयु वर्ग के राज्य भर से 66 बालक-बालिका खिलाड़ियों को उक्त एक्सीलेंस सेंटर के लिए चयनित किया गया था, जिसमें से 51 खिलाड़ियों ने प्रवेश लेने के लिए अपनी सहमति दी थी।
30 मई को कुल 30 खिलाड़ियों ने प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई में हॉकी खेल के अंतर्गत प्रवेश लिया है। खिलाड़ियों द्वारा आयोजन के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करके उनकी प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण की गई है। राज्य के सुदूर अंचलों से आए खिलाड़ियों द्वारा लंबे सफर के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
अण्डर-14 आयु वर्ग के 18 खिलाड़ियों ने अकादमी में प्रवेश लिया जिसमें बालक वर्ग से राजनांदगांव से 5 रायपुर से 1 बिलासपुर से 6, दुर्ग से 1 तथा कांकेर से 1 खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में कबीरधाम की 4 खिलाड़ियों ने प्रवेश लिया है। इसी प्रकार अण्डर – 17 आयु वर्ग के 13 खिलाड़ियों ने अकादमी में प्रवेश लिया जिसमें बालक वर्ग से बिलासपुर के 3, राजनांदगांव के 6, दुर्ग के 1 एवं बालिका वर्ग में कबीरधाम की 3 बालिका खिलाड़ियों ने प्रवेश लिया है। इस प्रकार 31 खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हॉकी बालक-बालिका आवासीय अकादमी में प्रवेश लिया है। शेष खिलाड़ी 31 मई को अकादमी में प्रवेश लेने हेतु पहुंचेंगे.
खिलाड़ियों को मिलेगा सभी सुविधाएं
अकादमी में प्रवेशार्थी खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का एवं संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं प्रणव सिंह, संयुक्त संचालक ने अपनी शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को अकादमी में साई एवं भारतीय दल के भूतपूर्व एवं अनुभवी प्रशिक्षक श्री योगेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इन खिलाड़ियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ ही निःशुल्क किट, खेल उपकरण मिलेंगे। खिलाड़ियों को जिला बिलासपुर के ही शिक्षण संस्थानों में शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसका वहन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा वहन किया जाएगा।
खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु विभागीय अधिकारी-कर्मचारी खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए विगत कई दिनों से दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रवेश कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रशिक्षक सुशील मिश्रा शिक्षा विभाग से अवधराम चन्द्राकर, अमित कुमार तिवारी, रामकुमार टण्डन ने सहयोग प्रदाय किया। विभागीय अकादमी प्रारंभ करने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिक निगम, लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी, नगर सेना आदि विभागों का भी विशेष सहयोग रहा है.