CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK अंडर 17 महिला वर्ग फुटबॉल ट्रायल में शामिल हुए 40 खिलाड़ी
दो दिवसीय छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन एवं जिला फुटबॉल संघ बिलासपुर के द्वारा आज नॉर्थ रेलवे इंस्टिट्यूट फुटबॉल मैदान पर अंडर 17 महिला वर्ग फुटबॉल ट्रायल लिया गया.
आज के ट्रायल में छत्तीसगढ़ से कुल 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें बीजापुर, राजनांदगांव , रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, एवं सरगुजा के खिलाड़ी शामिल थे. सिलेक्शन ट्रायल में शांतनु घोष, कुमारी शालिनी यादव, सरिता यादव सलेक्टर रहे ल
आज पहले दिन आए हुए खिलाड़ियों से उनकी पात्रता प्रमाण पत्र जिनमे आयु वर्ग के अंतर्गत जिन खिलाड़ियों की आयु 1 जनवरी 2005 से 31 दिसंबर 2007 के बीच का आयु प्रमाण पत्र मेडिकल प्रमाण पत्र एवं आवश्यक कागजात आदि का जांच किया गया.
विभिन्न जिले से आए हुए खिलाड़ियों का दो टीमों में विभाजित कर मैच कराया गया. जिसमें शामिल सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल भावना का परिचय दिया एवं अपने खेल का दम खम का परिचय दिया.
आज हुए ट्रायल के दौरान उपस्थित रहे डॉक्टर अजय सिंह ,जी मधु बाबू ,डॉ अजय यादव, सानंद कुमार वस्त्रकार, लक्ष्मीकांत यादव , ज्योति यादव ,मनसूद, एस डी बर्मन, विशाल प्रजापति, आशीष तिवारी, गौरीशंकर आईच आदि उपस्थित रहे l