CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK अंडर 20 राष्ट्रिय एथेलेटिक्स स्पर्धा के लिए छत्तीयगढ़ से 3 खिलाड़ियो का चयन
एथ्लेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित अंडर 20 राष्ट्रिय एथ्लेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन २ से ४ जून तक नडियाड (गुजरात ) मे आयोजित हो रही है. जिसके लिए छत्तीयगढ़ मे राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक १८ मई को बहतराइ एथ्लेटिक्स मैदान बिलासपुर मे आयोजित किया गया था.
चयन ट्रायल में 100 से अधिक खिलाड़ियो ने भाग लिया जिसमे छत्तीयगढ़ के 3 खिलाड़ियो का चयन एथ्लेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मापदंडो के आधार पर किया गया. शामिल खिलाड़ियों में सुलेमान खान बिलासपुर से 3000 मी , अंकित अहलावत दुर्ग से तावा फेंक एवं अनिमेष कुजूर रायपुर से 100 मी दौड़ के लिए किया गया.
यह सभी खिलाड़ी गुजरात के लिए ३१ मई को रवाना होंगे. सभी खिलाड़ियो को मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल , खेल मंत्री उमेश पटेल द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दिया. बधाई देने वालो में बेलतारा विधायक रजनीश सिंह, नगर विधायक शैलेश पांडे , महासचिव गुरुचरण होरा, कलेक्टर सारांश मित्तर, आई जी रतनलाल डांगी, एसपी पारुल माथुर, महापौर रामशरण यादव, ने भी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाये दिए.
अध्यक्ष छत्तीयगढ़ एथ्लेटिक्स संघ जीएस बांबरा, सचिव छत्तीयगढ़ एथ्लेटिक्स संघ आरके पिल्लई, अटल श्रीवास्तव , जिला एथ्लेटिक्स संघ अध्यक्ष विजय केसरवानी, शीला तिवारी ,संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग स्वेता सिन्हा श्रीवास्तव , सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग सुधा कुमार , रवि धनगर, पीजी जय कृष्णन ,जगपाल सिंह , रणविजय प्रताप सिंग , पापिनदार सिंह , अरुण पाल , पी क्रोस्टोफर ,के श्रीनिवास राव , हेमंत परिहार , सुरेश कुमार , मो तारीख , परमेश्वर भगत , गुरमीत सिंह अठवाल , डॉ विजय बाजपई , डॉ अजय सिंह , डॉ अजय यादव , डॉ शंकर यादव , डॉ मनीष श्रीवास्तव , मुकेश घोरे , दीपक , श्रीनिवास आदि ने बेहतर प्रदर्शन की कामना की है. यह जानकारी छत्तीयगढ़ एथेलेटिक्स संघ के वरिष्ठ उपाध्याक्ष एवं कार्यकारी सचिव अमरनाथ सिंह ने दी.