CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जीडीसी खेल शिविर में क्रिकेटर प्रवीण सिंह ने खिलाड़ियों को दिए सतत प्रयास करने की सलाह
शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में आयोजित ग्रीष्म कालीन क्रिकेट एवं तीरंदाजी के प्रशिक्षण शिविर का आज सातवां दिन रहा. आज के शिविर में पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रवीण सिंह क्षात्राओ से रूबरू हुए. श्री सिंह वर्तमान में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में कार्यरत है.
श्री सिंह ने छात्राओं को खेल के प्रति रुझान एवं रुचि रखने हेतु अपने व्यक्तिगत जीवन के संघर्ष के बारे में बताया और खिलाड़ियों को खेल के प्रति जो फायदे हैं उनके बारे में जानकारी दी. खिलाड़ी को सतत प्रयास करते रहने के लिए उन्हें मोटिवेट भी किया.
श्री सिंह ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. खेल में भी उनके लिए बहुत अच्छे मौके है, यदि थोड़ा सा मेहनत करते है तो जीवन में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते हैं, जरूरत है सिर्फ फोकस रहने की. जिस क्षेत्र में गर्ल्स आगे बढ़ेंगी उसी में बहुत अच्छे से अच्छा कर सकती है अतः उनको सतत प्रयास करते रहना चाहिए. श्री सिंह ने शिविर में शामिल सभी गर्ल्स खिलाड़ियों को मोबाइल से दूर रहने के लिए भी निर्देश दिए.
कार्यक्रम में डॉक्टर जगदीश यादव एवं नीलिमा यादव भी उपस्थित रहे. सभी छात्राओं ने आज के मुख्य अतिथि की सलाह और बातों को ध्यान से सुनी एवं उनको धन्यवाद ज्ञापन किया. प्राचार्य डॉ ज्योति रानी सिंह एवं समिति के समस्त सदस्यों द्वारा भी प्रवीण सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया.