CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK इंडिया कराटे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ये शहर, २००० खिलाड़ी कर सकते है शिरकत
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ व कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में होगा राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता. आगामी 15 एवं 16 जुलाई को यह स्पर्धा बिलासपुर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में संपन्न होगा.
प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यो से लगभग 2000 खिलाड़ी भाग लेंगे. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कराते का राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगा. बीते दिनों आयोजन के सफल क्रियान्वयन एवं भव्य आयोजन को लेकर बैठक किया गया. उक्त बैठक में महासचिव प्रदेश ओलिंपिक संघ गुरु चरण सिंह होरा, छत्तीसगढ़ करते के महासचिव अविनाश शेट्टी युवा नेता तनमीत छाबड़ा एवं बिलासपुर कराते संघ सचिव खेत्रो महानंद उपस्थिति रहे.
स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 14 जुलाई दोपहर 3 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. 15 और 16 दो दिवसीय इवेंट के बाद खिलाड़ी 17 जुलाई को सुबह 10 बजे यहाँ से निलकलेंगे. पहली बार कराटे के आल इंडिया टूर्नामेंट के लिए संघ ने अपनी कमर कस ली है, और इसमें कोई कोर कसर न रह जाये इसलिए पूरी व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है. उक्त जानकारी कराटे संघ के सचिव महानंद खेत्रो ने दिया.