CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK- FOLLW-UP इंडिया शतरंज टूर्नामेंट 11 जून से
महासमुंद जिला कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर की विशेष पहल से महासमुंद में आयोजित होने जा रही ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट का आयोजन 11 जून से 15 जून तक जिला मुख्यालय के वन विद्यालय में किया जा रहा है ।
पांच राज्यों से अब तक 75 खिलाड़ियों का पंजीयन
हेमन्त खुटे व खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन , खेल युवा कल्याण विभाग तथा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है । इस स्पर्धा में अब तक पांच राज्यों से 75 खिलाडियों ने पंजीयन करा लिया है ।
स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 1 जून तक
स्पर्धा में भाग लेने हेतु 750 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है. प्रवेश की अंतिम तिथि 1 जून है. 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रवेश 4 जून तक निर्धारित की गई है। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी । अभी तक जिन राज्यों से खिलाडियों की एंट्री आई है उसमें छत्तीसगढ़ के अलावा,बिहार ,झारखंड, ओडिशा व उत्तरप्रदेश शामिल है।
महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल,गुजरात ,राजस्थान व हरियाणा के खिलाडियों ने भी महासमुंद ट्रॉफी में भाग लेने की पुष्टि की है।उक्त स्पर्धा ओपन है इसलिए किसी भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है। स्पर्धा में कुल ₹150000 की नगद राशि बतौर ईनाम रखी गई है जिसे विविध कैटेगरी में वितरित की जावेगी।
उक्त स्पर्धा में भाग लेने हेतु ग्रैंडमास्टर, इंटरनेशनल मास्टर, फीडे मास्टर ,वूमेन ग्रेंड मास्टर, वूमेन इंटरनेशनल मास्टर एवं वूमेन फीडे मास्टर हेतु एंट्री व लॉजिंग बोर्डिंग निःशुल्क रखा गया है. अन्य खिलाड़ियों के ठहरने हेतु डॉरमेट्री की निशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है ।
स्पर्धा में सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों का ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से वर्ष 2022-23 हेतु पंजीयन आवश्यक है ।प्रतियोगिता संबंधी जानकारी ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा अपने वेबसाइट पर महासमुंद ट्रॉफी ऑल इंडिया फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट के नाम से प्रास्पेक्टस अपलोड कर दिया गया है। महासमुंद जिले के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया संबंधी किसी तरह की जानकारी या मार्गदर्शन लेना चाहें तो प्रतियोगिता संचालक हेमन्त खुटे व खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे से फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं।