CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
RAIPUR DESK पहली पारी में बढ़त के आधार पर अभ्यास मैच में छत्तीसगढ़ विजयी
सीएससीएस द्वारा आयोजित अंडर १६ अभ्यास मैच मेज़बान छत्तीसगढ़ और हैदराबाद के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया. छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में ३४६ रन १० विकेट के नुक्सान पर बनाये थे. जवाब में हैदराबाद की टीम ३१३ पर आल आउट हो गयी. यह स्पर्धा तीन दिवसीय है.
हैदराबाद की ओर से बल्लेबाज़ मौसीक़ुद्दीन ने ६४ रन और रेड्डी ने ५० रनो का योगदान दिया. हैदराबाद अपनी पहली पारी में छत्तीसगढ़ से ३३ रन पीछे रही. छत्तीसगढ़ की और से अर्श सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने ४ विकेट झटका. जबकि सौरभ और आर्यन गुप्ता ने २-२ विकेट झटके.
छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ यश के ६४ रम के बदौलत ७ विकेट के नुक्सान पर १३८ रन बनाये. तीन दिनों के इस मैच में मेज़बान टीम को पहली पारी में बढ़त के आधार पर विजेता घोसित किया गया. हैदराबाद टीम से बी बालाजी ने ३ विकेट झटकने में कामयाबी हासिल किये.