CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK मिनी मैराथन में आत्मानंद स्कुल के श्रेयांश ने टॉप १० में स्थान बनाया
आज आयोजित मिनी मैराथन शहर के सीएमडी कॉलेज मैदान से दो वर्गों में संपन्न हुई. सेहत के प्रति जागरूकता दौड़ में 12 से 18 वर्ष जूनियर और 19 वर्ष से ऊपर सीनियर वर्ग में मैराथन को बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, सांसद अरुण साव, नगर विधायक शैलेश पांडे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी, सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे एवं नईदुनिया समूह के प्रमुख संपादक सुनील गुप्ता एवं अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
संपूर्ण मैराथन की दूरी 3 किलोमीटर निर्धारित थी जो कि सीएमडी महाविद्यालय से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड इमलीपाड़ा सत्यम चौक अग्रसेन चौक होते हुए सीएमडी महाविद्यालय पर समाप्त हुई. मिनी मैराथन में बिलासपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागी के अलावा अन्य जिलों से आए प्रतिभागियों ने भी भाग लिया. जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को साइकिल एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया जिसमें अनेक खेल संघों के खिलाड़ी समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक एवं आमजन शामिल हुए.
मैराथन में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय लिंगीयाडीह के 40 सदस्य की हॉकी टीम ने भी भाग लिया. जिसमें 10 वर्ष से लेकर 19 वर्ष के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया और पूरी मैराथन की दूरी 3 किलोमीटर बिना रुके पूरी की. विद्यालय के छात्र श्रेयांश चौरसिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम 10 में अपना स्थान बनाया. छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश मिश्रा, धीरेंद्र शर्मा, रिचा तिवारी, कविता चंदेल, निहारिका तिवारी, बी दीपा, मैडम काली रत्नम, कुमकुम झा, अर्चना जोशी, रंजना तिवारी , संगीता तिवारी, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी विद्यालय के व्यायाम अनुदेशक धनीराम यादव ने दी