CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी संघ बिलासपुर के नयी कार्यकारिणी गठित
छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांग तैराकी संघ बिलासपुर की नवीन कार्यकारिणी में केदार पटेल उपाध्यक्ष, किस राम पटेल संयुक्त सचिव नियुक्त हुए. आज संपन्न हुए विशेष बैठक जो की ग्राम निरतू विकासखंड तखतपुर जिला बिलासपुर में आयोजित हुआ. उक्त बैठक में बिलासपुर जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में दिव्यांग तैराकों का तैराकी प्रशिक्षण आयोजित करने का दिशा निर्देश दिया गया साथ ही छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी संघ बिलासपुर के नवीन पद कार्यकारिणी का गठन किया गया.
संस्था उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव पद पर पूर्व नियुक्त पदाधिकारियों का निधन हो जाने के कारण रिक्त स्थान पर नवीन कार्यकारिणी सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया. छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी संघ बिलासपुर के आगामी 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए पदाधिकारियों का गठन किया गया. संस्था के पदाधिकारियों की सूची में घनश्याम कौशिक अध्यक्ष, केदार पटेल सरपंच निरतू को उपाध्यक्ष, सूरज यादव महासचिव सुश्री दुर्गा यादव कोषाध्यक्ष, किस राम पटेल संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्य में अश्वनी पांडे, दिलीप सिंह, राजेंद्र यादव, डीएस दाऊ नियुक्त हुए.
बैठक में विशेष रुप से कोरबा जिले से आए जगदीश बोनिक तैराकी कोच एवं राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे. बैठक में प्रेम सोनी, शिवम सोनी, राष्ट्रीय तैराक मणि शंकर, रामप्रसाद सरोज भोई ,आशीष कुमार, संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी संघ के सभी सदस्यों ने सूरज यादव को कुछ दिन पूर्व रायपुर में छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन में दिव्यांग खेल संघ में अध्यक्ष के सर्वोच्च पद पर चुने जाने से बधाई दी गई. सूरज यादव जो कि विगत 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी संघ बिलासपुर के महासचिव पद निरंतर सेवा दे रहे है, साथ ही श्री यादव द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग में तैराकी व वाटर पोलो के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. यह सभी जानकारी सूरज यादव महासचिव छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी संघ द्वारा दिया गया.