CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHILAI DESK 3*3 नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के क्लोज़ मुकाबले में जीतते हुए भिलाई पहुंची फाइनल में
बंगलौर में चल रही 3*3 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भिलाई की अंडर 18 बालिकाओं ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में भिलाई ने रोमांच से भरे मुकाबले में लुधियाना को 22-20 से पीटते हुए फाइनल में जगह बनाई. सेमी फाइनल में टीम ने आखिर तक बिना हिम्मत हारे अपने गेम में फोकस रही उसी का नतीजा है की क्लोज और महत्वपूर्ण मुकाबला जितने में कामयाब रही.
भिलाई की टीम अपने पुल में खेल रही है 4 टीम से 3 मैच में 2 जीतकर टेबल में दूसरे स्थान पर थी. प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम ने कोलकाता को 18-8 से रौंदा वही क्वार्टर फाइनल में जयपुर को 16-13 से हराया था। क्वार्टर फाइनल मुकाबला जयपुर से क्लोज फाइट था जिसमे भिलाई की टीम ने जबरदस्त टेम्परामेंट दिखते हुए जीत अपने नाम किया.
भिलाई और इंदौर के बीच आज होगा फाइनल भिड़ंत
फाइनल भिलाई एवम् इंदौर के बीच खेला जाएगा। टीम के लाइन अप की बात की जाये तो इस प्रकार है किर्ती (कप्तान) ,विद्या, रीतिका निषाद एवं ज्योति प्रजापति टीम मैनेजर श्रीशा. ज्ञात हो की सभी गर्ल्स खिलाड़ी स्वर्गीय अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश पटेल जी के मार्गदर्शन में 10 साल से निरंतर अभ्यास किये है. वर्तमान में राजेश पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बास्केटबॉल स्टेडियम में रोहित पटेल जी के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है।
टीम के राष्ट्रिय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन को संघ के चेयरमैन विजय अग्रवाल, अध्यक्ष राजीव जैन, महासचिव अनीता पटेल , ट्रेजेर साजी थॉमस, संयुक्त सचिव धीरज गोयल, जसवंत सिंह खालसा (गतका महासचिव), बलदेव सिंह रंधावा, त्रिमूल राव आदि ने सभी खिलाड़ियों टीम मैनेजर एवम कोच को बधाई दिए.