CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन 1 जून को
आगामी 11 और 12 जून को राज्य स्तरीय सब जूनियर स्पर्धा का आयोजन होना है. बिलासपुर कारपोरेशन तैराकी संघ के सचिव हेमंत सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर कारपोरेशन तैराकी संघ का जिला टीम गठित करने के लिए 1 जून को जिला स्तरीय तैराकी ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
ट्रायल स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी 11वीं सब जूनियर बालक बालिका छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि दिनांक 11 एवं 12 जून 2022 को बिलासपुर में आयोजित है. ट्रायल के लिए आयु की सिमा निर्धारित है.
प्रतियोगिता में वह तैराक भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 2011 एवं 2012 में हुआ है उन्हें अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है.
ट्रायल में खेले जायेंगे तैराकी के ये इवेंट
प्रतियोगिता के इवेंट इस प्रकार हैं फ्री स्टाइल में 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. बैक स्ट्रोक में 50 मीटर और 100 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में 50 मीटर और 100 मीटर की प्रतियोगिता होगी. बटरफ्लाई में 50 मीटर और 100 मीटर की प्रतियोगिता होगी. व्यक्तिगत मिडले में 200 मीटर की प्रतियोगिता एवं फ्रीस्टाइल रिले 4* 50 मीटर की प्रतियोगिता होगी. मिडले रिले 4 * 50 मीटर की स्पर्धा होगी.
प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी बद्री प्रसाद गुर्जर, सतीश सिंह ठाकुर, हेमंत सिंह परिहार, संतोष पाल, शंकर पांडे , गोपी संतोष, मनोज कश्यप, निशान पांडे ,विनय सिंह एवम अजय कश्यप से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन 31 मई तक करा सकते है. जिन खिलाड़ियों का चयन सब जूनियर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए होगी उनको 300 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस लगेगा.