CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK ग्रीष्म कालीन भारत्तोलन शिविर का हुआ समापन
ग्रीष्म कालीन भारत्तोलन (वेटलिफिटंग) प्रशिक्षण का समापन. राजनांदगाव के स्थानीय जय भावनी व्यायाम शाला में हो गया. भारत्तोलन में क्षेत्रीय बच्चों को खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य से व्यायाम शाला में २१ दिवसीय ग्रीष्म कालीन भारत्तोलन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
इस आयोजित ग्रीष्म कालीन भारत्तोलन प्रशिक्षण शिविर का समापन २७ मई को व्यायाम शाला में एक गारिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ । विगत ५ मई से आयोजित इस शिविर में राजनांदगांव के बच्चें भारत्तोलन के खिलाड़ी बनने के लिए बढ़-चढक़र हिस्सा लिये. खेल से जुड़े नए गुर सिखे राजनंदगांव के ३० से ४० बच्चों को इस शिविर में प्रशिक्षित किया गया. जय भावनी व्यायाम शाला के भारत्तोलन प्रशिक्षक अजय लोहार एवं भारत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास व सहयोगी राष्ट्रीय खिलाड़ी कु. सोनाली यदु, नेहा सोनकर, एकता बंजारे व रिमझिम मेगी के मार्गदर्शन में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया.
जय भावनी व्यायाम शाला विगत कई वर्षो से 10 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करता आ रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर खेल एवं युवक कल्याण विभाग व जिला भारत्तोलन संघ जय भावनी व्यायाम शाला के मार्गदर्शन से किया जाता है । व्यायाम शाला द्वारा चना, फल्ली, मूंग, अंडा, केला, बिस्कीट आदि डाईट के रूप में दिया गया है। व्यायाम शाला के पदाधिकारी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में अपना विशेष सहयोग देते है।
शिविर के समापन समारोह के अतिथि जिला भारत्तोलन संघ के संरक्षक अजय श्रीवास्तव अध्यक्ष अमित आजमानी जय भावनी व्यायाम शाला के सचिव शेख वसीन कोषाध्यक्ष विवेक रंजन सोनी अतिथि के तौर पर उपास्थित थे। शिविर के समापन समारोह में अतिथि द्वारा उद्दबोधन में प्रदर्शन किये बच्चों की तारीफ किया गया और आगे अभ्यास जारी रखने को कहा। कार्यक्रम का संचालन व आभार जिला भारत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास द्वारा किया गया।
शिविर में इन खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
समापन समारोह में शामिल इन खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन किये जिनमे कु. मानसी यदु, कु. लतिका विश्वाकर्मा, दिव्यांश सेन, वीर सिंह ठाकुर, द्रिशांन आजमानी, मोहम्मद कौसेन, कु. मुस्कान साहू, कु. दिव्या सिन्हा, रेहान खांन, व रिमझिम मेगी, कु. एकता बंजारे का विशेष प्रदर्शन सराहनीय रहा।
प्रशिक्षिण शिविर के समापन समारोह को सफल बनाने में जिला भारत्तोलन संघ व जय भावनी व्यायाम शाला के पदाधिकारी दीपक ठाकुर, मनोज यादव, दाऊद खांन, तामेश्वर बंजारे, नहिद अख्तर, नोमेन्द्र यादव, गणेश साहू, व्यायाम शाला के सहसचिव नीरज शुक्ला व्यायाम शाला के सदस्य ईश्वर सेन, वैभव देवांगन आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी जिला भारत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी ।