CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ JANJGIR/ NARAYANPUR DESK राज्य स्तरीय स्पर्धा का सिरमौर बना अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी
चौथा छत्तीसगढ़ स्तरीय मल्लखंब चैंपियनशिप राज्य मल्लखंब संघ के तत्वधान में अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी में 25 से 26 मई के बीच आयोजित हुआ. दो दिवसीय मल्लखंब प्रतियोगिता को अकादमी द्वारा सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए नारायणपुर जिला को प्रथम बार आयोजित करने का अवसर मिला.
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मल्लखंब के महागुरु उदय देशपांडे, इंडिया गॉट टैलेंट सीजन- 6 के विजेता मानिक पॉल, सुश्री नीता तातके, छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद्र शुक्ल, सचिव डॉ राजकुमार शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित हुए थे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सात जिलों के टीम जिसमें 12, 14, 16 और १८ वर्ष उम्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया. हैंड स्टैंड होल्ड प्रतियोगिता के लिए अन्य राज्यों से भी आए प्रतिभागियों ने प्रतिनिधित्व किए।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के खिलाड़ियों ने अपना मेडल का दबदबा कायम रखते हुए टीम चैंपियन का खिताब और ओवरऑल टीम चैंपियनशिप अपने नाम किया. अकादमी के खिलाड़ियों ने 29 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर, 14 कांस्य पदक प्राप्त कर कुल 65 पदक के साथ विजयी चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम किये. हैंड स्टैंड होल्ड प्रतियोगिता जिसमें प्रथम स्थान गौरव, द्वितीय स्थान राकेश कुमार वड़दा और तृतीय स्थान राजेश कोर्राम को क्रमशः 25000, 10000 और 5000 की नकद इनाम की राशि प्रदान किया गया।
जांजगीर जिले के मलखम्ब खिलाड़ियों ने जीते १४ पदक
जिला मलखंब एसोसिएशन जांजगीर चांपा के 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया जहां पर यह खिलाड़ी ४ गोल्ड, दो रजत पदक, सहित आठ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। जांजगीर के 12 वर्ष बालक वर्ग में आयुष सिंह सिदार ने दो गोल्ड जीता वहीं 14 वर्ष बालिका वर्ग में शिक्षा दिनकर ने दो गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया एवं 18 वर्षीय बालक वर्ग में रजत पदक पर टीम चैंपियनशिप के रूप में पदक प्राप्त किया. इसी क्रम में 12 वर्ष में बालक वर्ग में समीर दिनकर ने रजत पदक, रोप मलखंब 14 वर्ष में संगम ने कांस्य पदक, 14 वर्ष बालक वर्ग में रोशन गड़ेवाल ने कांस्य पदक, हैंगिंग में रविंद्र और युवराज सिंह ने कांस्य पदक, 12 वर्ष बालिका वर्ग में रोप मलखंब में स्वाति ने कांस्य पदक जीता.
हैंग हैंड स्टैंड प्रतियोगिता अलग से संपन्न कराया गया जिसमें अखिलेश कुमार ने 18 सेकंड तक हैंड स्टैंड कर उक्त प्रतियोगिता में छठवां स्थान प्राप्त किया. ज्ञात हो मलखम्ब में जालौन जिला जांजगीर के टीम ने एक अलग पहचान बना चुकी है। जिले की टीम लगातार कोच पुष्कर दिनकर सहायक कोच प्रभात जागरण डीपीएस के स्पोर्ट्स ऑफिसर अखिलेश नारायण के नेतृत्व में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आने वाले नेशनल प्रतियोगिता में निश्चित ही यह बच्चे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर मेडल प्राप्त करेंगे.
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उदय देशपांडे, समारोह की अध्यक्षता एस.पी. मण्डावी, (महा प्रबंधक) लौह अयस्क परियोजना रावघाट, विशिष्ट अतिथि ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर) जिला नारायणपुर, श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक) जिला नारायणपुर, श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ल (सीईओ) जिला सेनानी सशस्त्र बल, डॉ नीता तातके, श्रीमती सुखदा देशपांडे, डॉ राजकुमार शर्मा, सुभाष प्रसाद, मानिक पॉल इत्यादि द्वारा विजेता खिलाड़ीयों को ईनाम सह मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया.