CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK स्टेट चैंपियनशिप के लिए रग्बी टीम ने किया जर्सी का अनावरण
28 व 29 मई को रायपुर मे छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान मे 5वी राज्यस्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन होना है. रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर को आगामी टूर्नामेंट के लिए वर्मा इंटरप्राइजेज (निक्की नुट्रिशन) के द्वारा प्रायोजित करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. वर्मा इंटरप्राइजेज के चेयरमैन निशांत वर्मा द्वारा सभी चयनित खिलाड़ियों को रग्बी जर्सी वितरण किया गया.
खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में जाने से पूर्व पूरी टीम निक्की नुट्रिशन के कार्यालय में इकट्ठे होकर आगामी टूर्नामेंट के लिए एक नए संकप के साथ मैदान में उतरने का प्रण लिया. खिलाड़ियों को गंभीरता से आगे बढाने वाले श्री वर्मा इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पूरी ताकत से खेलने और इसी से समाज में एक नयी पहचान बनाने को मोटीवेट किया. रग्बी में अभी छत्तीसगढ़ के कुछ जिले इस खेल को खेल रहे है. इस गेम में पावर, फ्लेक्सिबिलिटी और तीव्रता के वज़ह से आम लोगों में काफी लोकप्रिय हो रहा है. लोग इस गेम को देखने में काफी पसंद करते है. रग्बी में खिलाड़ी का फिट होना और अपने टेम्परामेंट को बैलेंस रखना बेहद जरुरी होता है. ज्ञात हो की स्टेट चैंपियनशिप में 8 टीम हिस्सा लेंगी.
टीम के कोच सुभम माणिक है. गतवर्ष भी राज्य की टीम के कोच रहे है और अपने अनुभव से बिलासपुर जिले की टीम को हर साल स्वर्ण पदक दिलाते आये है. इस बार भी टीम जिस प्रैक्टिस के साथ मैदान में उतरने वाले है निश्चित ही अपना बेस्ट देना चाहेंगे.