CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL
FEATURE IMPACT मिनी मैराथन में प्रतिभागी दौड़ेंगे और जीतेंगे भी, हेल्थ बाजार की अनूठी पहल अब इंडिया दौड़ेगा
स्वस्थ जीवन के लिए जितना जरूरी स्वच्छ वातावरण की होती है उतना ही हमे अपने सेहत के प्रति जागरूक रहने की भी आवश्यकता होती है. बिलासपुर शहर में जल्द मिनी मैराथन आयोजित हो रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस पर इस आयोजन को फिटप्रेन्योर के बैनर तले हेल्थ बाजार आयोजित कर रहा है.
फिटप्रेन्योर जैसा की शब्द से जाहिर है कि इसमें उन व्यक्ति की बात हो रही है जो की अपने कार्य क्षेत्र में अपनी लीडरशिप एबिलिटी के लिए सफल तो है ही साथ ही फिटनेस को लेकर भी पूरी तरह से सतर्क रहते हुए बाकी सभी के लिए आइकॉन भी है.
मिनी मैराथन केवल एक दौड़ नहीं है बल्कि जीवन में हमेशा फिट बने रहने के लिए निरंतरता की दौड़ है. जिसकी एक छोटी सी कोशिश हेल्थ बाजार मिनी मैराथन के रूप में करने वाले है. शहर के ह्रदय स्थल में स्थित सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित होगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव होंगे. विसिष्ट अतिथि बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी के साथ फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन और हमेशा खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाले प्रिंस भाटिया होंगे.
मिनी मैराथन में जो लोग इस दौड़ का हिस्सा बनेंगे उसके लिए ओपन एंट्री सिस्टम रखा गया है. प्रत्येक शामिल प्रतिभागियों के लिए आयोजक द्वारा विशेष पुरुस्कार और सांत्वना पुरुस्कारो से प्रोत्साहित किया जायेगा. सुबह के सेशन में ज़ुम्बा के बाद शामिल सभी प्रतिभागियों को शहर के निर्धारित पॉइंट से गुजरते हुए मैराथन की दौड़ वापस सीएमडी कॉलेज मैदान पर ही खत्म करना होगा.
मैराथन से सम्बंधित ज़्यादा जानकारी जल्द की जाएँगी साझा
मैराथन से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश और शामिल प्रतिभागियों के लिए आकर्षक इनाम आदि की घोषणा आयोजन समिति द्वारा आगामी समय में जल्द किया जायेगा. मिनी मैराथन को सफल बनाने में निक्की नुट्रिशन का विशेष सहयोग है. ज्ञात हो की निक्की नुट्रिशन शुरू से एथलीट्स और खिलाड़ियों की हमेशा सपोर्ट करते आये है और इसी कड़ी में फिटप्रेन्योर के बैनर तले इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग दे रहे है.
मिनी मैराथन में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर बीसीसी न्यूज़, रेडियो पार्टनर रेडियो ऑरेंज, आउटडोर एलईडी पार्टनर आल इन वन प्रोडक्शन और इवेंट, डिजिटल न्यूज़ पार्टनर खेलन्यूज़ डॉट इन और बेवरेजेज पार्टनर बिलासा ड्रिंकिंग वाटर सहयोग दे रहे है.