CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK बिलासपुर ने महासमुंद को पारी और ४१ रन से आउट राइट हराया
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की बिलासपुर ने अपना दूसरा मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में महासमुंद के मध्य खेलने उतरी थी।
महासमुंद के कप्तान अनुराग साहू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 298 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई थी। जवाब में बिलासपुर ने 8 विकेट खोकर 524 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित करते हुए 226 रनों की बढ़त बना ली।
महासमुंद ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत मैच के आखरी दिन किया. आखरी दिन बारिश से बाधित मैच में महासमुंद की टीम ने 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। आज बचे हुए कल के ओवर का मैच खेला गया जिसमे महासमुंद ने 180 रन से आगे खेलते हुए मात्र 5 रन ही जोड़ पाई और 44.3 ओवर में 185 रनो पर आऊट हो गई। महासमुंद का अन्तिम विकेट परिवेश घर को मिला।
दूसरा मैच खेल रही बिलासपुर की टीम ने पहले मैच से सबक लेते हुए क्रिकेट के हर विभाग बल्लेबाजी और गेंदबाजो में शानदार प्रदर्शन किए। बिलासपुर की टीम जहां पिछले मैच में बल्लेबाज़ी में लचर दिख रही थी और कोई भी बल्लेबाज़ लम्बे पार्टनरशिप बनाकर नहीं खेल पाए थे इस बार टीम ने परफॉरमेंस में जबरदस्त सुधार दिखाते हुए महासमुंद की टीम को धो डाला.
टीम आउट राइट जीतते हुए हासिल किये 7 अंक
टीम के परफॉरमेंस को देखे तो जहां विकेट कीपर बल्लेबाज़ प्रतीक पाटले ने अपने पहले ही मैच में 70 रनो की शानदार पारी खेली। वही रोहित नेतानी ने आक्रामक बल्लेबाज करते हुऐ 100 रन बनाए और फिर टीम के कप्तान सनी पांडे अंत तक नाबाद पारी खेलते हुए 152 रन बनाए। गेंदबाजी में शेख़ साहिल हुसैन अपने गेंदबाजी से 5 विकेट प्राप्त किए और दुसरी पारी में सभी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। घातक गेंदबाज़ी का परिणाम कि की बिलासपुर ने यह मैच पारी और 41 रनो से जीत दर्ज की और बोनस अंक के साथ 7 अंक अर्जित किए. अंक तालिका में बिलासपुर के 8 अंक है और महासमुंद को दो मैचों मै 3 अंक प्राप्त हुआ। मैच के स्कोरर मनोज तिवारी ऑब्जर्वर अनवर खान सिलेक्टर भावेश चंद राणा और बिलासपुर के कोच रीतेश शुक्ला एवम अभुदयकांत सिंह थे। बिलासपूर का अगला मैच 29 मई को भिलाई के कल्याण कॉलेज में राजनांदगांव के विरुद्ध होगा.