CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK सब जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप का यह शहर होगा मेज़बान
सब जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन बिलासपुर में होगा. जिला खेल परिसर का स्विमिंग पुल इन खेलो की मेज़बानी करेगा. कोरोना की वजह से बीते 2 से ज्यादा वर्षो से तैराकी की सारी प्रतियोगिताएं बंद थी, जिसके फिर से शुरू होने से खिलाड़ियों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. खिलाड़ियों के द्वारा आगामी टूर्नामेंट को देखते हुए तैयारी काफी जोरो से की जा रही है, शहर के सभी पुल आज पूरी क्षमता के साथ खुल रहे है ऐसे में खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने के साथ ही साथ निरंतर प्रैक्टिस करने में काफी मदद मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के सह सचिव हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि बिलासपुर कारपोरेशन तैराकी संघ एवं छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के संयुक्त तत्वाधान में 11वीं सब जूनियर बालक बालिका छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 जून को बिलासपुर में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में वह तैराक भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 2011 एवं 2012 में हुआ है.
प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट में फ्री स्टाइल में 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. बैक स्ट्रोक में 50 मीटर और 100 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित होगा. ब्रेस्ट स्ट्रोक में 50 मीटर और 100 मीटर की प्रतियोगिता होगी. बटरफ्लाई में 50 मीटर और 100 मीटर की प्रतियोगिता होगी. व्यक्तिगत मिडले में 200 मीटर की प्रतियोगिता होगी, फ्रीस्टाइल रिले 4* 50 मीटर की और मिडले रिले 4 * 50 मीटर की होगी.
इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 38 वी सब जूनियर बालक बालिका राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो कि 24 जून से 26 जून तक राजकोट ( गुजरात) में आयोजित होगी. ज्ञात हो की सभी सम्बद्ध जिले के द्वारा खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया जायेगा जिसमे परफॉरमेंस के आधार पर राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने हेतु चयन होगा. सभी खिलाड़ीयो को ट्रायल के समय जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लाना आवश्यक रहेगा. जिले में होने वाले चयन ट्रायल की तिथि कुछ दिनों में संघ द्वारा जारी कर दिया जायेगा. कोरोना के बाद बिलासपुर में राज्य स्तरीय तैराकी स्पर्धा का होना शहर और यहाँ के खिलाड़ियों के लिए बेहद अच्छी खबर है इससे उभरते नए खिलाड़ियों के लिए देखने और सिखने का मौका मिलेगा.