CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय रग्बी स्पर्धा में जलवा बिखेरने बिलासपुर की टीम पूरी तरह तैयार
राज्य मे अपने स्किल्स, गेमप्ले, कड़ी मेहनत, निरंतरता व वेल डिसिप्लिन के लिए मशहूर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर की टीम हर साल की तरह इस साल भी बालक व बालिका टीम फिर से सभी जिले की टीमों को चुनौती देने के लिए तैयार है.
छत्तीसगढ़ फुटबॉल रग्बी एसोसिएशन के निर्देश पर रायपुर जिला संघ द्वारा 5 वा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित है. स्पर्धा रायपुर के विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम में 28 मई एवम सीनियर (महिला एवं पुरुष) 29 मई को आयोजित की जाएगी। 12 खिलाड़ी और 2 ऑफिसियल के साथ सभी टीम टीम्स पार्टिसिपेट करेंगे.
बिलासपुर से भाग ले रहे टीम का लाइन अप इस प्रकार है सीनियर गर्ल्स सदस्यों में स्नेहा तिग्ग, सुनिता चाकरधी, आभा रज्क, तृप्ती घडगे, संजना जयसवाल, अनिता पाण्डेय, साक्षी घडगे, वर्षा यादव, लिपांशू कुमारी, संगीता साहु, मुक़्ति सेन (कप्तान), नीधि सिंह. सीनियर बॉयज़ खिलाड़ियों में मार्क थामस, शूभम मणिक, अमनदीप भगत, अंकेश पाण्डेय, सृजन धर दीवान कप्तान. मोहन तिवारी, ह्रितिक श्रीवास्तव, जॉन्टी एक्का, राकेश तिवारी, आकाश राम राव, रोहित गुप्ता, अभिनव यादव शामिल है. अंडर 18 कैटेगरी बॉयज़ में बाज़िल पियस, प्रियांश ठाकुर, हेमंत साहू, अतीक दुबे, अंकेश पांडेय कप्तान, नितेश जयसवाल, अर्पित धुर्व, शुभम यादव, मेराज दरिया, रितेश सिदार, शिवम सिदार, राजेश बारीक़ टीम में शामिल सदस्यों में शामिल है.
राज्यस्तरीय मे फिर से अपने खेल का जलवा बिखेरेंगे बिलासपुर की टीम. छत्तीसगढ़ के जाने माने अनुभवी कोच शुभम माणिक जो गतवर्ष राज्य की टीम के कोच रहे है ने अपने अनुभव से बिलासपुर जिले की टीम को हर साल स्वर्ण पदक दिलाते आये है. इस वर्ष भी कोच माणिक खिलाड़ियों पर जिस तरह से वर्क आउट कर रहे है उससे यह लगता है की टीम इस बार भी टॉप पोजीशन में फिनिश करेंगे. ज्ञात हो कि रग्बी में पावर फ्लेक्सिबिलिटी से खिलाड़ी विरोधी खेमे को चित्त करते है. इसके लिए खिलाड़ियों के नियमित अभ्यास प्रॉपर कोचिंग सही गाइडेंस में लेने की जरूरत होती है. बिलासपुर में खिलाड़ी राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करते है. कोच माणिक टीम की तैयारियों को लेकर आश्वस्त है और बेहतर परफॉरमेंस देने के लिए पुरे तैयार भी है. 29 मई को आयोजित टूर्नामेंट के लिए अध्यक्ष सागर दुबे, जिला सचिव दीपक रजक, टीम के मैनेजर प्रकाश केंवट ने खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा हेतु शुभकामनाये, मार्गदर्शन व उज्जवल भविष्य हेतु पथ प्रदर्शित किया। टीम के बेहतर परफॉरमेंस के लिए हमेश गंभीर एथलिट को सपोर्ट करते निक्की नुट्रिशन के संचालक निशांत वर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों को बेहतर परफॉर्म करने की शुभकामनाये दिए.