CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK अन्तर्राज्य कबड्डी स्पर्धा को जीतकर बिलासपुर के टीम ने साल का 27 वां ख़िताब अपने नाम किया
कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र चिंगराजपारा ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए साल 2022 का 27 वा खिताब जीता. इस संबंध में जानकारी देते हुए एनआईएस कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि अंतरराज्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 23 मई को राहुद (खैरागढ़) जिला राजनादगांव में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर के पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों ने पूरे प्रतियोगिता में अजेय रहते हुए फाइनल मुकाबले में भिलाई की टीम को 5 अंको से हराकर साल का 27 वा खिताब जीता.
सेमीफाइनल मुकाबले में बिलासपुर ने कलेवा कबड्डी टीम को 23-13 के मुकाबले 10 अंको से हराकर फाइनल में पहुँचा था. फाइनल मुकाबला भिलाई और कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक फाइनल मुकाबले में बिलासपुर ने भिलाई को 23- 18 के मुकाबले 5 अंको से हराकर अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीता. विजेता टीम बिलासपुर को 31000 रु व ट्रॉफी व उपविजेता भिलाई टीम को 21000 रु व ट्रॉफी मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बिलासपुर टीम के दुर्गेश नेताम को चुना गया और उसे स्पोर्ट्स रेंजर सायकल से नवाजा गया. विजेता टीम में गोविंदा सिदार (कप्तान), संस्कार मिश्रा, दुर्गेश साहू, सोमू नेताम, रेहान खान, उमेश पोर्ते, दुर्गेश नेताम, शामिल थे.
कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में प्रतिदिन 120 से 140 बालक व बालिका कबड्डी खिलाड़ी सुबह शाम नि शुल्क अभ्यास करते है. अन्य जिले के खिलाड़ी मुंगेली, रायगढ़, पेंड्रा, बलौदाबाजार, कांकेर, दंतेवाड़ा , आदि जिले के खिलाड़ी आकर प्रतिदिन प्रशिक्षक हेमन्त यादव से प्राप्त करते है. अन्य जिले के खिलाड़ियों के रहने व खाने का व्यवस्था भी कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में किया जाता हैं. यह परंपरा 30 वर्षो से चला आ रहा है.
विजेता खिलाड़ियों को बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ राय (लक्ष्मी स्पोर्ट्स संचालक), सचिव जिला कबड्डी संघ बिलासपुर प्रदीप यादव, छ. ग. कबड्डी संघ उपाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, बिलासपुर नगर सचिव जितेंद्र सराफ, रेफ्रीबोर्ड चैयरमेन हरबंस कस्तूरिया, व्यायाम शिक्षक महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन वरिष्ठ कबड्डी प्रशिक्षक पुन्नी राम साहू, श्यामू साहू, रजनीश कैवर्त आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.