CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK पांडेय ने महासमुंद के खिलाफ नाबाद 152 रन और दो विकेट झटके, बिलासपुर को जीत के लिए 1 विकेट की दरकार
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया की बिलासपुर ने अपना दूसरा मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में महासमुंद के मध्य खेलने उतरी थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 368 रन बना लिए थे ।
आज बिलासपुर ने 268 रनों से आगे खेलते हुए 137.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 524 रन पर पारी घोषित कर दी। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सनी पांडे ने अंत तक नाबाद रहते हुए 354 गेंदों में 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 152 रन बनाए। सनी पांडेय ने बल्लेबाज़ी में टीम को फ्रंट से लीड करते हुए टीम के मोमेंटम को सेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. इसके अलावा अब्दुल समद 54 रन परिवेश धर की 39 रनों की पारी ने टीम के इस विशाल स्कोर को खड़ा करने में बेहद सहयक रहा.
महासमुंद की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत ने 4 विकेट मोहित नासा ने दो प्राप्त किए। बिलासपुर ने महासमुंद से पहली पारी में 226 रनों की बढ़त बना ली।
महासमुंद ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए बारिश होने तक 9 विकेट खोकर 44 ओवर मे 180 रन ही बना पाई। बिलासपुर के ऊपर बढ़त बनाने के लिए महासमुंद को 46 रनो की आवश्यकता है, वही बिलासपुर को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट ही लेनी है।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष राठौर, शेख साहिल हुसैन, सनी पांडे और ओम वैष्णव ने दो-दो विकेट प्राप्त किए और एक विकेट परिवेश घर को मिला । बिलासपुर ने जहा आज बल्लेबाज़ी में शानदार परफॉर्म किया वही गेंदबाज़ी में भी पुरे रंग में नज़र आये. ख़राब मौषम की वजह से खेल को रोक दिया गया जो की कल खेला जायेगा. बिलासपुर कल जल्द से जल्द १ विकेट निकलने की कोशिश करेगा जिससे इस मैच को आउट राइट जीता जा सके.
मैच के स्कोरर मनोज तिवारी ऑब्जर्वर अनवर खान सिलेक्टर भावेश चंद राणा और बिलासपुर कोच रितेश शुक्ला एवम अभियुदय कांत सिंह है।
।